मण्डला 14 मार्च 2023
स्थानांतरित निवास
एसडीएम शिवाली सिंह को मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा विदाई दी गई। इसी प्रकार
नवागत एसडीएम सोनम सिडाम का पदस्थापना पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर
हर्षिका सिंह, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम, सभी एसडीएम एवं
जिलाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि एसडीएम शिवाली सिंह ने
नैनपुर एवं निवास दोनों अनुविभागों में रहते हुए अपने दायित्वों का सराहनीय रूप से
निर्वहन किया। उन्होंने स्थानांतरित एसडीएम को प्रशासनिक जीवन में सीखते रहने एवं लगातार अपडेट रहने की सलाह दी
तथा जबलपुर पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं दी। एडीएम मीना मसराम ने कहा कि मंडला
जिले में पदस्थापना के दौरान मिले अनुभवों से सीखते हुए भविष्य में इनका उपयोग
करें। जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड ने एसडीएम शिवाली सिंह को भावी जीवन के लिए
शुभकामनाएं दी। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बताया कि नवागत एसडीएम सोनम सिडाम घुघरी
एसडीएम तथा प्रियंका वर्मा निवास एसडीएम रहेगी।
स्थानांतरित एसडीएम
शिवाली सिंह ने अपने विदाई समारोह में कहा कि अपने प्रशासनिक जीवन की मंडला जिले
में पहली पदस्थापना के दौरान उन्होंने कलेक्टर हर्षिका सिंह सहित सभी वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में काफी-कुछ सीखा है। उन्हांेने कहा कि मंडला जिले के
दोनों अनुविभागों में एसडीएम के रूप में मिले अनुभवों एवं जिले के लोगों की सरलता
एवं सहृदयता को आजीवन याद रखेगी।
No comments:
Post a Comment