ट्रेन में दो पक्षो में विवाद फिर जमकर मारपीट, ट्रेन में सीट के लेकर हुआ विवाद मौके में पहुँची पुलिस...देखें वीडियो... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 21, 2023

ट्रेन में दो पक्षो में विवाद फिर जमकर मारपीट, ट्रेन में सीट के लेकर हुआ विवाद मौके में पहुँची पुलिस...देखें वीडियो...





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड रेल्वे स्टेशन नैनपुर गोंदिया डेमो ट्रेन का संचालन किया जा रहा था जिसको लेकर रेल्वे स्टेशन नैनपुर समनापुर में लामता सीट को लेकर विवाद बढ़ा देखते ही देखते विवाद बड़ा रूप ले लिया और दोनो  पक्ष में लड़ाई के साथ साथ मारपीट हो गई जिस से एक को ज्यादा चोट आई है। वही जानकारी के अनुसार गोंदिया में सिंधी समाज का सत्संग था तो भारी संख्या में बालाघाट जबलपुर नैनपुर के सिंधी समाज के जन थे विवाद में नगर के सिंधी समाज के जन चोटिल हुए है ट्रेन में चल रही जी आर पी आर पी एफ पुलिस मौके में पहुँच कर मोर्चा संभाला और बीच में दोनो पक्ष को बैठकर नैनपुर स्टेशन तक लाया जहाँ जी आर पी आर पी एफ के अलावा लोकल थाना का भारी मात्रा में पुलिस स्टाफ स्टेशन आया और दोनो को आर पी एफ थाना ले गया जहा दोनो पक्ष के बयान दर्ज हुए कुछ मारपीट करने वाले जो कि ट्रेन से कूद के भाग गए दोनो के साथ महिला बच्चे मौजूद है बहरहाल ट्रेन जबलपुर रवाना हो गई और स्टेशन में शांति है, वही सीट को लेकर पूरा विवाद बताया गया है नगर के लोगो के साथ घटना के बाद भारी संख्या में नगर के जन स्टेशन पर मौजूद रहे।


      वही मारपीट में घायल हुए व्यक्ति ने बताया कि में और मेरा परिवार गोंदिया में हो रहे सत्संग से वापस अपने घर नैनपुर लौट रहे थे पर समनापुर स्टेशन में कुछ लोगो के द्वारा मेरे पास आकर सीट को लेकर विवाद करने लगे और फिर मेरे साथ 4 लोगो ने जमकर मारपीट की।



No comments:

Post a Comment