नगर पंचायत की मनमानी, बिना ड्रेनेज सिस्टम की प्लानिंग कर बनाई गई नाली - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 21, 2023

नगर पंचायत की मनमानी, बिना ड्रेनेज सिस्टम की प्लानिंग कर बनाई गई नाली





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के नगर परिषद भुआ बिछिया में नगर के चहुमुखी विकास के लिए विभिन्न विकास कार्य नगर निगम द्वारा नगर भर में किए जा रहे है।

नगर के लोगों ने बताया कि नगर परिषद बिछिया के द्वारा राजीव गांधी वार्ड कृ 08 मै नाली तो बना दी गई, लेकिन नाली के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। नाली का पानी निकासी ना होने के चलते नाली में हमेशा जगह जगह जलभराव जैसी समस्या बनी रहती है। और सड़क में बह रहे गंदे पानी के कारण गंदगी फैलने के साथ ही उसमें तैयार होने वाले मच्छरों के हमले से वार्ड के लोग संक्रामक बीमारी के साथ ही बुखार से पीड़ित हो रहे है।


जिसके लिए निविदा निकाली गई एवं अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा पेटी कांट्रेक्ट में लेकर नालियों का निर्माण किया गया। जिसमें तत्कालीन सब इंजीनियर और ठेकेदार के द्वारा मिलीभगत कर बिना ड्रेनेज प्लानिंग कर नगर की नालियां बनाई गई। नालियों का स्टीमेट बढ़ने के लिए जरूरत से ज्यादा ही गहरी बनाई गई।यह भी नहीं देखा गया की नालियों का पानी अंतिम छोर में कहा जाएगा।अब वर्तमान में नगर के सभी प्रमुख नालियों में पानी भरा पड़ा हुआ है एवं कीड़े मकोड़े उत्पन्ना कर बीमारियों के न्यौता दे रहा है।

        वही नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध हो चुकी है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है।

         बीते कुछ वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन नालियों का निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया गया। ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली जाम है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

No comments:

Post a Comment