रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के समस्त स्कूलों आंगनबाड़ीयो में रिट्रो फिटिंग का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहे कार्य भी ऐसा जो गुणवत्तायुक्त नही है बल्कि ये कहे कि एक और नया घोटाला किया जा रहा है आखिर किस तरह से सरकारी धन की होली खेली जाती है ये सरकारी विभागों में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी से ज्यादा कोई नही जनता है वही जानकारी के अनुसार ग्राम जुनवानी में स्कूल में अधुरा काम छोड़ कर चला गया ठेकेदार सूचना के अधिकार में जानकारी मांग जाने पर नही दे रहें जानकारी
प्रदेश के मुख्य मंत्री कह रहे है। की घोटाले करने वालों को छोड़ना नही है। मगर प्रदेश के मुखिया की बाते हवा में उड़ा कर घोटाला करने में भारी व्यस्त है। जिसमे सबसे बड़ा घोटाला पीएचई विभाग में निकल कर आ रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूल और आगनवाड़ी में रिट्रो फिटिंग का कार्य होना है। मगर पीएचई के अधिकारी के लिऐ कमाई का नया रास्ता खुल गया है। पीएचई विभाग एसडीओ रंगारे और उपयंत्री और ठेकेदार ने मिलकर ऐसा खेल खेला की जल जीवन मिशन की हवा निकल दी और करोड़ों कमा कर निकल गए है। जब इस बात की जानकारी पीएचई विभाग से सूचना के अधिकार अधिनियम का आवेदन लगा कर मांगी गई तो पीएचई के एसडीओ साहब जानकारी देने को तैयार नहीं है। उनका कहना है। जो जानकारी लेना है। जिला कार्यलय से लो वही एक कर्मचारी ने बताया की एसडीओ और उपयंत्री ने जमकर जल जीवन मिशन में करोड़ों कमाया है। वही एक उपयंत्री ने तो नई कार और नया मकान बनया है। जिससे साफ होता है। शासन की मुख्य योजना को एसडीओ और उपयंत्री और ठेकेदार ने किस तरह लीपापोती की है।
ग्राम जुनवानी और ईश्वरपुर में रिट्रो फिटिंग कार्य में गुणवतः हीन निर्माण कार्य
ग्राम जुनवानी टोला उन्नयन प्राथमिक शाला में और ग्राम पंचायत ईश्वरपुर के आंगनवाड़ी और स्कूल में ठेकेदार के द्वारा रिट्रोफिटिंग का कार्य किया गया मगर टाइल्स एक महीने में उखड़ गई और काम अधुरा छोड़ कर ठेकेदार चला गया। और खाली जगह पर टाइल्स भी नहीं लगाई और छोड़कर चला गया है । जिसकी शिकायत ग्राम के जागरूक और समाज सेवी संजय कुमरे के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज गई है। मगर ठेकेदार के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई। ठेकेदार ने मनमानी तरीके से किया रिट्रोफिटिंग का कार्य अगर निष्पक्ष जांच हुई तो करोड़ों का घोटाला निकल कर आएगा मगर नैनपुर विकासखंड पीएचई के एसडीओ और उपयंत्री ठेकेदारों ने शासन के पेसो की होली खेली है। रिट्रो फिटिंग के कार्य में भ्रष्टाचार किए हैं
उनकी जांच कब होगी।
इनका कहना है।
मेरे ग्राम में स्कूल में रिट्रो फिटिंग का कार्य किया गया है। जिसमें शाम को टाइल्स लगी और सुबह सब गिर गई और आधा दीवार पर टाइल्स नही लगाया है। जिसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन में की गई है।
संजय कुमरे
समाज सेवी
No comments:
Post a Comment