दैनिक रेवांचल टाइम्स -अजनियां पुलिस चौकी अंजनिया थाना बमहनी अंतर्गत आज दिनांक 20 मार्च 2023 को पुलिस चौकी अंजनिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सब्जी बाजार के पास अंजनिया में एक सटोरिया व्यक्ति सट्टा पर्ची लिखकर सट्टा खिला रहा है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी अंजनिया के स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताएं स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति पेन से कागज पर कुछ लिखता हुआ दिखाई दे रहा था जिसकी घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया जो पुलिस को देखकर भागने लगा उसके पास खड़े दो तीन व्यक्ति पुलिस को देख भाग खड़े हुए जो सट्टा लिखने वाले व्यक्ति को पकड़कर उससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राम सिंह रघुवंशी पिता अघ्नू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी नरैनी थाना बमहनी जिला मंडला का होना बताया जिसके कब्जे से एक सट्टा पर्ची एक पेन एवं ₹400 नगद मिले जिसे जप्त किया जाकर अपराध धारा 4 (क) सार्वजनिक ध्रुत क्रिड़ा अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया, आरोपी के पास से उपलब्ध दस्तावेजों का अवलोकन कर आरोपी से पूछताछ की गई है जिसके आधार पर अन्य सटोरियों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की जाएगी.
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, Asi राजेश सराठे, आरक्षक 205 कीर्ति नागपुरे, इसरार खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
No comments:
Post a Comment