पंचायत मोबोलाईजर पद की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार करने के लग रहे आरोप... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 29, 2023

पंचायत मोबोलाईजर पद की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार करने के लग रहे आरोप...


रेवांचल टाईम्स - कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं और छ:माही कम्प्यूटर प्रमाण पत्र दिखाकर ले ली नियुक्ति मंडला जिले के मोहगांव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हर्रा में राज्य सरकार के घोषणा अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले के ग्राम पंचायतों में मोबोलाईजर पदों की भर्ती की जाये जिससे ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों से संबंधित कार्यों में गति लाये जाने के उद्देश्य से किया जाना था जिसके तहत ग्राम पंचायत कुम्हर्रा में भी मोबोलाईजर पद की भर्ती प्रक्रिया के लिए ग्राम पंचायत के किसी भी जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई विज्ञापन सूचना पटल पर नहीं चस्पा किया गया और न ही कोई विज्ञापन की किसी को सूचना दी गई जो भी जानकारी युवक-युवतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से और इंटरनेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर आवेदन करने लगभग 8-10 लोगों ने मोबोलाईजर पद के लिए आवेदन ग्राम पंचायत में प्रस्तुत की गई, लेकिन मोबोलाईजर पद की चयन प्रक्रिया के लिए कोई समिति भी गठित नहीं की गई जिसके चलते अपने चहेते और रिश्तेदारी निभाते हुए कहें या फिर सांठ-गांठ के चलते अयोग्य व्यक्ति धनिया तेकाम की चयन सूची में नाम अंकित कर दिया गया। जबकि पूर्णरूप से उक्त कर्मी मोबोलाईजर पद के योग्य नहीं है और ना ही उसे किसी भी प्रकार की ऑनलाईन से संबंधित कार्यों का ज्ञान नहीं है फिर कुम्हर्रा पंचायत में केंद्र व राज्य सरकार से संबंधित योजनाओं के तहत कार्य कैसे संभव है। लोगों से जानकारी प्राप्त हुई है कि अभी हाल ही में राज्य सरकार की योजना लाड़ली बहना योजना के लिए पंचायत स्तर से पात्र महिलाओं के लिए ऑनलाइन से संबंधित अनेक कार्य शुरू हुए हैं, लेकिन यहां मोबोलाईजर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि जिस व्यक्ति का चयन मोबोलाईजर पद के लिए सांठ-गांठ के चलते किया गया है उसे कम्प्यूटर से संबंधित ऑनलाईन कार्य आता ही नही है। लोगों का कहना है कि जब कम्प्यूटर में एक वर्षीय, द्वितीय वर्षीय पाठ्यक्रम से डिग्री डिप्लोमा प्राप्त करने वाले लोगों ने आवेदन किया था साथ ही उनके पास कम्प्यूटर का पर्याप्त ज्ञान होते हुए भी योग्य और प्रशिक्षित पात्र व्यक्ति की चयन सूची में नाम आने के बाद भी उसे हटाकर अपात्र छ:माही प्रमाण पत्र धारी की चयन करना कहां तक उचित है। यदि वर्तमान समय में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत किसी पात्र महिला समय रहते उनका कोई कार्य नहीं हुआ तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या इसकी जिम्मेदारी सांठ-गांठ करने वाले लोग या फिर मोबोलाईजर पद पर नियुक्त कर्मी। इसी के चलते ग्राम पंचायत कुम्हर्रा में पंचायत से संबंधित अनेक कार्य हैं जो लंबित हैं ओर समय पर नहीं हो पा रहे हैं। क्योंकि रोजगार सहायक ही अकेले सभी प्रकार के कार्य कर रहे हैं और मोबोलाईजर पद में नियुक्त कर्मी पंचायत में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। अब लोगों का कहना है कि पंचायत से संबंधित कार्यों में गति लाई जाये और अप्रशिक्षित मोबोलाईजर को हटाया जाये।

No comments:

Post a Comment