मण्डला 23 मार्च 2023
जिला आपूर्ति अधिकारी से
प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन
मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 6 से 10 फरवरी 2023 तक नियत की गई थी। जिले में अभी तक नियत
तिथि में 20146 किसानों ने पंजीयन कराया था, जो कि विगत वर्ष 21100 किसानों ने पंजीयन
कराया था। शासन द्वारा 24 मार्च 2023 तक पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है। जिले की सहकारी
संस्थाओं के माध्यम से किसान पंजीयन निःशुल्क किया जाएगा। जिन किसानों द्वारा
पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन कराया गया था, उनके लिए पिछले पंजीयन का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। वे किसान, एमपी किसान ऐप (निःशुल्क), नियुक्त कॉमन सर्विस
सेन्टर, एमपी ऑनलाईन (प्रति पंजीयन 50 रूपये) के माध्यम
से ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन का नवीनीकरण करा सकते हैं। सिकमी कृषक, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की
सुविधा केवल सहकारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर ही उपलब्ध है। जिले
के शेष किसानों से अपील की गई है कि नियत 24 मार्च 2023 तक वे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र सदस्य आई.डी. एवं खसरा आदि की प्रति के साथ समर्थन मूल्य पर गेहूं
विक्रय हेतु किसान पंजीयन केन्द्र में उपस्थित होकर अपना पंजीयन व नवीनीकरण शीघ्र
करा लेवें।
No comments:
Post a Comment