बस स्टैंड बना सट्टा पट्टी का स्टैंड जगह खुलेआम लिखाई जा रही है पट्टी ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 21, 2023

बस स्टैंड बना सट्टा पट्टी का स्टैंड जगह खुलेआम लिखाई जा रही है पट्टी ...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के थाना भुआ बिछिया क्षेत्र के अंतर्गत खुलेआम खिलाया जा रहा है जुआ और सट्टा कानून व्यवस्था की धज्जियां खाईबाज सट्टा पट्टी लिखने वाले दलालों के द्वारा लगातार उड़ाई जा रही है परंतु स्थानीय प्रशासन खामोश है जो कि बहुत बड़ा सवाल है जनचर्चा है कि पुलिस प्रशासन की साठगांठ से ही जुआ सट्टा खुलेआम खिलाया जा रहा है और लोग एक का दस बनाने लूट रहे पर किसी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और न पुलिस प्रशासन को चिंता लग रही जो लूट रहे है लुटे हमे क्या हमें तो ऊपरी आने वाली आय से मतलब है वही कानून व्यवस्था पर, लगातार अखबारों समाचार पत्रों के माध्यम से रोजाना सट्टा पट्टी की खबरें प्रकाशित हो रही है परंतु प्रशासन बेखबर होकर मूकदर्शक बना है


पुलिस प्रशासन मजबूर , स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तानाशाही

पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है क्योंकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सट्टा पट्टी लिखने वाले दलालों पर अपना हाथ बना रखा है जब जनप्रतिनिधि ही क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर सहयोग प्रदान करने लगेंगे तो प्रशासन तो चुप्पी साधेगा ही परंतु जिला प्रशासन इन अवैध कारोबार को आखिर क्यों अपने संज्ञान में नहीं ले रहा।


आम जनता परेशान, मलाई खा रहे दलाल और खाईबाज

सट्टा-पट्टी जुआ में पैसा गंवाने वाले लोगों के घरों में आये दिन झगड़े हो रहे हैं घर परिवार तबाह हो रहे हैं स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक इन दलालों के चंगुल में फस कर अपनी मेहनत का पैसा डबल करने की लालच में गवा रहे हैं परंतु प्रशासन और शासन बेखबर है।

No comments:

Post a Comment