अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 45 लीटर अवैध शराब जप्त 6 आरोपी गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 19, 2023

अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 45 लीटर अवैध शराब जप्त 6 आरोपी गिरफ्तार





दैनिक रेवांचल टाइम्स -- अजनियां  पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने हेतु एवं कॉम्बिन गश्त कर गुंडा बदमाश/निगरानी बदमाश, फरार आरोपियों, वारंटीओं पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके पालन में दिनांक 18 मार्च की रात्रि एवं दिनांक 19 मार्च 2023 को पुलिस चौकी अंजनिया द्वारा गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग की जाकर उन्हें अवैध गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है, गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटीओं की तलाश की गई, साथ ही अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई, जिसमें 1. आरोपी रंजीत धूमकेतु पिता रूपलाल निवासी कासखेड़ा के कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 124/2023, 2. आरोपी भवन लाल यादव पिता आसाडू लाल निवासी बनियागांव के कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 130/23, 3.  बबली यादव पति नेमीलाल यादव निवासी बनिया गांव के कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 133/23, 4.  कुसिया बाई पति अशोक मरावी निवासी पखरी टोला के कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई, 5. संक्री बाई पति संतलाल  निवासी अंजनिया के कब्जे से 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई, 6.  फग्गोबाई पति वीर सिंह के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं. पुलिस चौकी अंजनिया द्वारा क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा आदि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके.

 उल्लेखनीय कार्य -उक्त कार्यवाही निरीक्षक श्री नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी के द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, Asi राजेश सराठे, Asi अशोक चौधरी, Hc उत्तम पटेल, Hc पूसुलाल पंचेश्वर, Hc फागुलाल, C उत्तम गोठरिया, c इसरार खान, c राम प्रसाद नेताम, c कीर्ति नगपुरे, Lc अनुपा, Lc रितु, सैनिक टीसी जंगेला के द्वारा कार्यवाही की गई.

No comments:

Post a Comment