गोदाम मालिक की शिकायत पर जिले से अधिकारियों ने खागले रिकार्ड में शाखा प्रबधक ने सफेदा लगाकर की लीपापोती...
रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में पग पग में चोर डकैत बैठें हुए है और अपनी निगाहें केवल सरकारी धन में गिद्ध की तरह निगाह जमा बेठे हुए है।
नैनपुर/ मंडला प्रदेश के मुख्य मंत्री कह रहे है। की घोटाले करने वालों को छोड़ना नही है। मगर प्रदेश के मुखिया की बाते हवा में उड़ा कर घोटाला करने में भारी व्यस्त है। और गोदाम में रखी धान अचानक गायब हो रही है। और अधिकारियों को पता नही चलता है। वही म.प्र. वेअर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा-नैनपुर के कर्मचारी और अधिकारियों की पोल खुल जाती है। और उनके द्वारा अन्न फानन में गोदाम के रिकॉर्ड में सफेदा लगा कर घोटला को छिपाने की भरसक कोशिश कर्मचारियों के द्वारा की जाती है। मगर कहते है। ना की चोरी कभी नही छिपती है। और वही हुआ है। एक छोटी गलती ने सबके गले की फांस बन गई है।
अन्नपूर्णा एग्रो गोदाम क्रमांक-26 सुभेवाड़ा के गोदाम संचालक द्वारा शिकायत पत्र जारी कर अवगत कराया गया है। विभाग को गोदाम के मालिक अन्नपूर्णा एग्रो गोदाम क्रमांक-26 सुभेवाड़ा के गोदाम संचालक द्वारा शिकायत पत्र जारी कर अवगत कराया गया है। विभाग को मेरी गोदाम में धान उपार्जन वर्ष 2022-23 का भंडारण बौरा-15950 वजन-6379.30 किया गया था जिसका भुगतान गोदाम संचालक एवं वेअर हाऊसिंग के स्टाफ द्वारा दिनांक- 14/02/2023 तक किया गया था किंतु आपके द्वारा उक्त गोदाम का स्टाक दिनांक-10/02/2023 को ही निरंक कर 28.75 कि.ग्रा. की गोदाम कमी दर्शायी गई थी। एवं दिनांक- 14/02/2023 को भुगतान की गई मात्रा 18.75 कि.ग्रा स्टाक पंजी में दर्शाया नहीं गया जिसका मिलान मासिक जानकारी बनाने के दौरान हमारे द्वारा किया गया था। इसके पश्चात गोदाम संचालक द्वारा शिकायत करने पर विभाग के द्वारा रिकार्ड से छेड़छाड़ करते हुए दिनांक 14/02/2023 की ऑफ-लाईन इंट्री स्टाक पंजी में की गई एवं मिलर के ऑन-लाईन आर-ओ (MPSCSC द्वारा जारी) में उक्त मात्रा की ऑफ लाईन इंट्री की गई है किंतु ऑन-लाईन रिकार्ड के अनुसार उक्त मात्रा आपके द्वारा भुगतान नहीं की गई जिससे गोदाम संचालक द्वारा की गई शिकायत की वही जिससे यह साफ हो रहा है कि शाखा प्रबधक के द्वारा स्टाक में छेड़ छाड़ की गई है। शिकायत में वस्तुस्थिति से लिखित में शिकायत दर्ज करवाई वही वरिष्ठ कार्यालय को भी शिकायत पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की गई है।
म.प्र. वेअर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन
शाखा-नैनपुर के कर्मचारी और अधिकारियों ने मिलकर किया घोटाला
गोदाम अन्नपूर्णा एग्रो एडं इंडस्ट्री वेयर हाउस सूभेवाडा तहसील नैनपुर जिला मण्डला में धान की 15950 बोरी जमा की गई थी जिसका भुगतान दिनांक 08.02.2023 से 14.02.2023 तक किया गया परन्तु जब मेरे द्वारा मेरी लागिन आईडी में धान भुगतान की जानकारी देखी गई तब मुझे जानकारी हुई कि मेरे गोदाम में जमा 15950 बोरी 10.02.2023 तक भुगतान कर दिया गया है। वही दिनांक 14.02.2023 को भुगतान की गई अतिरिक्त- अथवा पाला की बोरी थी जिसको नैनपुर शाखा प्रबंधक उज्जवल सिंह तोमर एवं इनके कर्मचारी नंदकिशोर बिसेन द्वारा रिकार्ड में नही लिया गया एवं उपर से 28.75 क्विंटल लॉस डाला गया है जो कि अनुचित है जब इसकी शिकायत मेरे द्वारा MPWLC प्रबंधक संचालक भोपाल एवं प्रबंधक जबलपुर को की गई तो शाखा प्रबंधक उज्जवल सिंह तोमर द्वारा ऑफलाईन रजिस्टर में छेड़छाड़ कर फर्जी सुधार कार्य कर लिया गया। एवं इनके द्वारा फोन में कहा जा रहा है आप अपनी शिकायत वापस लेवें अन्यथा आपकी गोदाम को ब्लेक लिस्ट कर इसमें गेहूं उपार्जन का कार्य नही किया जायेगा।
नैनपुर शाखा प्रबंधक उज्जवल सिंह तोमर एवं नंदकिशोर बिसेन के द्वारा किये गये फर्जीवाड़े की जांच की उच्च स्तर की जांच होनी चाहिए ।
इनका कहना है।
मेरे द्वारा MPWLC प्रबंधक संचालक भोपाल एवं प्रबंधक जबलपुर को की गई तो शाखा प्रबंधक उज्जवल सिंह तोमर द्वारा ऑफलाईन रजिस्टर में छेड़छाड़ कर फर्जी सुधार कार्य कर लिया गया। एवं इनके द्वारा फोन में कहा जा रहा है आप अपनी शिकायत वापस लेवें।
निलेश दुबे
अन्नपूर्णा एग्रो गोदाम
क्रमांक-26 सुभेवाड़ा नैनपुर
No comments:
Post a Comment