रेवांचल टाईम्स - कोटवारों का भोपाल धरना कुछ अच्छा होने के आस्वासन पर स्थिगित
कोटवारों का 20 मार्च का भोपाल धरना प्रदर्शन राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आस्वासन मात्र और हाल ही में असमय बारिश की मार से पीड़ित किसानों की मदद की प्राथमिकता समझकर कोटवारों को 20 मार्च का आंदोलन कुछ समय के लिए स्थिगित करके वापस आना पड़ा।
कोटवार संघ मंडला के जिला अध्यक्ष भैया लाल धुर्वे और उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता शंकर दास पड़वार के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन शुभचिंतक पी.डी.खैरवार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है,कि 20 मार्च को भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में संपूर्ण प्रदेश के कोटवारों के द्वारा प्रांतीय आवाहन पर विशाल प्रदर्शन किया गया।जिसमें हजारों कोटवारों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचकर बहुत जल्द कुछ अच्छा होने का आस्वासन दिया है। यह भी आस्वस्त किया गया है,कि कोटवारों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी से उनकी बात हो गई है। मुख्यमंत्री की संवेदना कोटवारों के साथ है।बहुत जल्द कोटवारों को सरकारी खर्च पर भोपाल बुलाया जाएगा।जिसमें मुख्यमंत्री कोटवारों की मांगों पर कुछ अच्छा ही करने वाले हैं।संपूर्ण मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में 10 मार्च से रात दिन चल रहे प्रांतव्यापी हड़ताल को भोपाल पहुंचाकर तब तक के लिए स्थिगित करने की घोषणा कोटवार संघ ने कर दी है।सच भी है,कि हाल ही में अचानक हो रही बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि की मार से प्रदेश भर के किसान बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।चूंकि कोटवार राजस्व विभाग और किसानों के बीच की पहली और बहुत महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं। इसलिए किसानों की मदद समय पर करना आंदोलन से ज्यादा जरूरी समझकर घर वापस होने के प्रस्ताव पर कोटवार संघ को विचार करना पड़ा। किसानों और सरकार की वर्तमान हालातों के प्रति समझदारी बरतकर मुख्यमंत्री का ध्यान कोटवारों की मांगों की ओर लाना इस बार कोटवारों ने आवश्यक समझा है। प्रदेश भर के कोटवार असमय बारिश और ओले प्रभावित किसानों की मदद करते हुए भी अब मुख्यमंत्री जी के भोपाल बुलावे का इंतजार बेसब्री से करने लग गये हैं।
No comments:
Post a Comment