19 मार्च को रवाना होकर 20 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव कोटवारों का जिला स्तरीय धरना अल्टीमेटम ज्ञापन के साथ 17 को समाप्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 17, 2023

19 मार्च को रवाना होकर 20 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव कोटवारों का जिला स्तरीय धरना अल्टीमेटम ज्ञापन के साथ 17 को समाप्त

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला 10 मार्च से रात दिन चल रहे जिला कोटवार संघ का प्रांत व्यापी धरना का समापन मुख्यमंत्री के नाम अल्टीमेटम ज्ञापन के साथ 17 मार्च को समाप्त हुआ।

        जारी विज्ञप्ति में कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने बताया है,कि शुक्रवार को धरना स्थल से नेहरू स्मारक, बिंझिया चौराहा,बस स्टैंड,अंबेडकर चौक, कोतवाली,बंजर चौक, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर प्रतिनिधि के हाथों लंबित मुख्य मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण अल्टीमेटम ज्ञापन सौंपा गया है। अल्टीमेटम ज्ञापन में कहा गया है,कि प्रदेश के अड़तीस हजार पीड़ित कोटवारों की आवाज पहुंचाने अब 20 मार्च से भोपाल में डेरा डालकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव एवं जेल भरो आंदोलन करना आवश्यक हो गया है। जिसके लिए जिले के समस्त कोटवार 19 मार्च को रवाना होंगे।इसके पहले यदि सरकार की ओर से कोटवारों के हित में कोई जायज निर्णय ले लिया जाता है,तो ही भोपाल आंदोलन निरस्त किया जाएगा।कोटवारों ने अपनी मांगों को लेकर आगे बताया है,कि उनको चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने।इस संबंध में अधिभार की भरपाई करने तक कलेक्टर दर पर वेतन,योग्य और कार्य अनुभवी कोटवारों को राजस्व विभाग के खाली पदों पर नियुक्ति, गांव से शहर में उन्नत हो रहे जगहों के कोटवारों को काम से अलग नहीं करते हुए नगर निकायों में नियुक्ति तथा वर्षों पूर्व दी गई सेवाभूमि का भूमि स्वामी मालिकाना हक आदि की मांग मुख्य हैं।लंबे समय से आते बनते आ रही सरकारें इन मांगों को पूरा करना तो छोड़ मौन हैं। मांग करते-करते कई पीढ़ियां बीत गईं,अब कोटवार परिवार बहुत ही कम मिलने वाले मानदेय से तंग हैं।महंगाई और भागम भाग के जीवन में कोटवारों को सम्मानजनक वेतन और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाना सरकार के हित में है।कोटवार संघ से शंकर दास पड़वार ने अधिक से अधिक संख्या बल के साथ सभी कोटवारों को भोपाल पहुंचने की अपील की है।

इधर खेद जताते हुए कहना है,कि 8 दिन के धरना प्रदर्शन के दौरान पटवारी संघ,आम आदमी पार्टी सहित जहां अन्य संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ है। वहीं सत्ता पक्ष से पूर्व राज्य सभा सांसद संपतिया उईके के अलावा विपक्ष की भूमिका वाली कांग्रेस पार्टी का भी कहीं से कहीं तक सहयोग कोटवारों के इस धरना प्रदर्शन में नहीं मिल पाया है।जिसका कोटवार संघ में भारी खेद भी है।

No comments:

Post a Comment