ऑल इंडिया ओपन बॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन 02 का कल से होगा शुभारंभ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 17, 2023

ऑल इंडिया ओपन बॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन 02 का कल से होगा शुभारंभ...



रेवांचल टाईम्स - मंडला बॉलीबॉल एसोसिएशन मंडला के तत्वाधान में ऑल इंडिया ओपन महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन 02 का शुभारंभ कल दिनांक 18 मार्च 2023 से होने जा रहा है । यह प्रतियोगिता जिले के सिझौरा स्थित भूमिजन पूर्व माध्य. शाला के खेल परिसर में आयोजित की जाएगी ।


जिले में आकर्षण और चर्चा का केंद्र बना रहा सीजन 01

इस महिला ओपन बॉलीबॉल प्रतियोगिता का सीजन 01 पूरे जिले में आकर्षण और चर्चा का विषय लंबे समय तक बना रहा है इसका कारण यह था कि कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजन बहुत ही गंभीरता के साथ व्यवस्थित तरीके से किया गया था चूंकि कई राज्यों की महिलाओं की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था तो उनके लिए सुरक्षा, भोजन, स्टे से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था अच्छे से की गई थी ताकि वे प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें । प्रतियोगिता की कमेंट्री से लेकर , कोच, मैदान , लाइटिंग और अन्य सभी चीजे जो कि इस खेल के लिए आवश्यक थी सभी का प्रबंध उत्कृष्टता के साथ किया गया था। 


18 मार्च से 20 मार्च 2023 तक चलेगी प्रतियोगिता


सीजन 02 ओपन महिला बॉलीबाल प्रतियोगिता 18 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी और 20 मार्च 2023 को प्रतियोगिता का फाइनल राउंड भी होगा जिसके बाद प्रतियोगिता का समापन होगा ।


ये टीम ले रही हिस्सा


प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब , गुजरात, देहरादून, नागपुर (महाराष्ट्र), आगरा, जबलपुर , अंबाला सहित कई टीम प्रतिभागी बन रही हैं । उक्त टीम के द्वारा पहले भी कई जगह अपने हुनर और खेल प्रतिभा से खेल प्रेमियों को रोमांचित किया जा चुका है । 


ये रहेंगे पुरस्कार


प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को क्रमशः 31000 रुपए, 21000 रुपए, 11000 रुपए इनामी राशि और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी इसके अलावा बेस्ट स्मेशर, बेस्ट ऑलराउंडर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट बूस्टर, बेस्ट लीब्रो सहित कई श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए जायेंगे । 


इनका है कहना

      आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि समिति के द्वारा पूर्व में सीजन 01 का आयोजन भी किया गया था जिसमे हमने खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन और उनकी प्रतिभाओं में और निखार आए इसके लिए प्रयास किए थे । सभी टीम्स के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया था साथ ही हमारे स्थानीय खेल प्रेमियों के बीच खेल के प्रति जागरूकता और रुझान भी बढ़ा था । इस बार भी हमारा प्रयास है कि हम इस आयोजन के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर सकें और हमारी बहनें, मातृ शक्तियां बहुत आगे बढ़े और देश का नाम रौशन करें यही हमारा प्रयास है । 


प्रतियोगिता में रहेगा इनका सहयोग


संरक्षक के रूप में जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी बिछिया खुमान सिंह ध्रुव , थाना प्रभारी बिछिया खेम सिंह पंद्रो का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । क्षेत्र के जाने माने कॉमेंटेटर और उदघोषक बलराम पुरी गोस्वामी, अशोक बाजपेई, प्रह्लाद साहू, रामसेवक झारिया, रमेश सैयाम के द्वारा प्रतियोगिता में कॉमेंटेटर के रूप में सहयोग दिया जायेगा ।  सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था संतोष साहू जी द्वारा की जा रही है इसके साथ ही मीडिया मैनेजमेंट का कार्य पत्रकार शोभित रावत,विनोद यादव और मनोज यादव के द्वारा किया जा रहा है, विद्युत और अन्य व्यवस्था रामनाथ यादव, विवेक राय और अगन यादव के द्वारा संभाली जाएगी । टेंट व्यवस्था कैलाश डेहरिया , डेविड विश्वकर्मा और मैदान एवं संपूर्ण व्यवस्था श्री जामदार धुर्वे, बलवीर मरावी ,हरि सिंह बलके ,सतीश ताराम, मंगल पंद्रे, संदीप बलके ,भगत सिंह चीचाम, नजगार तेकाम, रमेश आयाम, मंगलदास डांडिया ,बलवीर जाट ,नरेश बरकड़े, बाल सिंह मरकाम ,संतोष मरकाम ,दुर्गेश खरे, रविराज मरावी, मिल्कियत पड़वार, राजेश साहू, अंकित मसराम ,कुलदीप यादव, राजेंद्र श्रीवास ,स्वप्निल ताम्रकार ,आयुष ताम्रकार, गौरव पटेल, रिंकू नंदा ,अंकित पड़वार,आदित्य राजपूत, अंकुर जैन, गजेंद्र मरावी ,सोनल यादव ,यश राज चौबे ,संजीत यादव ,मनीष विश्वकर्मा ,विनीत राय ,असू जोगी एवं फुटबॉल क्रिकेट क्लब और समस्त विधाओं के खिलाड़ी ग्राम पंचायत सिझौरा के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा


आयोजक समिति


आयोजक समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष पुन्नू यादव और ज्ञानेंद्र शुक्ला, सचिव डी. एस. उइके, सह सचिव प्रशांत सैयाम, कोषाध्यक्ष त्रिलोक मरावी, सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र उइके हैं और विशेष सहयोगी के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच, समस्त पंचगण, व्यापारी संघ सिझौरा, अधिकारी कर्मचारी गण अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment