मंडला में पकड़ाया करोड़ों का गांजा 15 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 26, 2023

मंडला में पकड़ाया करोड़ों का गांजा 15 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला।मंडला जिले के अंजनिया क्षेत्र में बुंदेलखंड ढाबा के सामने बाईपास से गुजरते एक ट्रक को नारकोटिक्स विभाग इंदौर के अधिकारियों ने दबिश देकर पकड़ा। इस ट्रक में भूसा भरा हुआ था जिसके अंदर 15 क्विंटल 26 किलो गांजा छुपा कर ले जाया जा रहा था। ट्रक का क्रमांक आरजे 37 जीए 2115 बताया गया है नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों अनुसार, यह गांजा आंध्र प्रदेश से के उत्तर प्रदेश के ललितपुर ले जाया जा रहा था। नारकोटिक्स विभाग ने 5 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जिनमें से 2 उड़ीसा राज्य के दो मध्यप्रदेश के और एक राजस्थान का निवासी बताया गया है। आरोपियों के नाम क्रमशः दिनेश कुमार पिता रमेश चंद्र प्रजापति वार्ड नंबर 15 जोखी मार्ग ब्यावरा, राजगढ़ मध्य प्रदेश, राजेश कुमार पिता शिवलाल प्रजापति ग्राम रामगढ़ जीरापुर रामगढ़ राजगढ़, मध्य प्रदेश, रंजीत पिता कुल मणि नायक निवासी रूडीमहल थाना कातामल, जिला बोध, उड़ीसा, दाधीबाबन दास पुत्र कंपाल दास निवासी बुधेलबहाली थाना तरवा जिला सोनपुर, उड़ीसा और विनोद धोबी पिता कालू लाल बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार इन पांचों आरोपियों को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने मंडला न्यायालय में पेश किया। बहमनी पुलिस थाना टीआई निलेश दोहरे ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से जप्त किए गए ट्रक और गांजा को बहमनी थाना परिसर में रखवाया है।

No comments:

Post a Comment