मण्डला 20 फरवरी 2023
परियोजना संचालक आत्मा
किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि जिले में प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित
एवं प्रशिक्षण के लिये 100 ग्रामों का चयन कर
प्राकृतिक खेती प्रारंभ की जाएगी। प्राकृतिक कृषि एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें पौधों के स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि भूमि के
स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है। शासन की मंशानुसार म.प्र. में
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक कृषि करने वाले इच्छुक कृषक अपना
पंजीयन विभागीय वेब पोर्टल https://mpnf.mpkrishi.org पर जाकर नये
किसान पंजीयन टैब पर क्लिक कर पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाईन पंजीयन कराने में यदि
कोई तकनीकि समस्या होने पर विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय, ग्रामीण कृषि
विस्तार अधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। पंजीकृत कृषकों को विभाग द्वारा
आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पंजीयन के लिए किसान का पूरा
नाम, ग्राम, विकासखण्ड, मोबाईल नंबर, आधार नंबर, पिन कोड, जिस भूमि पर प्राकृतिक खेती करना है का खसरा नंबर, प्राकृतिक खेती
के लिए रकबा, गायों की संख्या, प्राकृतिक खेती
के लिए मौसम (खरीफ, रबी) फसल का नाम व किस्म
इत्यादि सामान्य जानकारी पोर्टल पर फीड करने की आवश्यकता होगी।
No comments:
Post a Comment