मण्डला 20 फरवरी 2023
ईको सेन्टर खटिया में
वनमंडल स्तरीय ईको विकास समितियों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी को किया गया। इस दौरान क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला
एस.के. सिंह के निर्देशन में पुरुष वॉलीवॉल एवं कबड्डी की क्रमशः 6-6 एवं महिला कबड्डी की 6 परिक्षेत्रों
की टीमों ने भाग लिया। इस खेल कूद प्रतियोगिता में संयुक्त संचालक बफरजोन वनमंडल
कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला एन.एस. यादव, सहायक संचालक
फेन, सहायक संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला, सभी परिक्षेत्र अधिकारी एवं अन्य वन कर्मचारी तथा ईको विकास समितियों के
अध्यक्ष एवं सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समिति स्तरीय खेलों का
प्रारंभ 26 जनवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक ईको विकास समितियों की टीमों के बीच
पुरुष वॉलीवॉल, कबड्डी एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया था जिसका फाईनल मैच का आयोजन 19 फरवरी 2023 को ईको सेन्टर खटिया में किया गया। पुरुष वॉलीवॉल में खापा
विजेता एवं सिझौरा उपविजेता रही तथा पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में मोतीनाला विजेता
एवं गढ़ी उपविजेता रही तथा महिला कबड्डी में समनापुर विजेता एवं मोतीनाला उपविजेता
रही।
प्रतियोगिता के समापन के
उपरांत संयुक्त संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला द्वारा विजेता एवं उपविजेता
टीमों को मेडल, ट्रॉफी एवं पारितोषिक राशि देकर सम्मानित
किया गया। साथ ही वॉलीवाल एवं कबड्डी में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले पुरुष एवं
महिला टीम के खिलाड़ियों को पृथक से ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा प्रतियोगिता
में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया
गया। इसके साथ ही वॉलीवाल एवं कबड्डी कॉमेन्टेटर को भी सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment