बड़े ही धूमधाम मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व और रचाया गया भगवान शंकर का विवाह... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, February 19, 2023

बड़े ही धूमधाम मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व और रचाया गया भगवान शंकर का विवाह...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया सुबह से नर्मदा तट में बने शिव मंदिर का तांता लगा रहा है भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ अबिषेक पूजन भंडारा किया गया वही जिला मंडला की जनपद पंचायत मोहगांव की ग्राम पंचायत मोहगांव मैं महाशिवरात्रि के पावन पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासियों द्वारा ग्राम मोहगांव मैं भगवान शंकर की विधिवत पूजन अर्चन कर महादेव के जलाभिषेक के पश्चात शाम 7.00 बजे से महादेव की धूम धाम ढोल नगाड़ों एवम समस्त भूत प्रेतों की झाकियों के साथ बरात निकली गई जो पूरे नगर मैं भ्रमण करते हुए माता पार्वती एवम महादेव का वैदिक मत्रोचारण के साथ जयमाला कर विवाह संपन्न किया गया जिसमे मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडला के महामंत्री वेदफग्गन सिंह कुलस्ते एवम सभी ग्रामवासी उपस्थित हुए एवम भगवान महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment