निःशुल्क नवोदय कोचिंग में आयोजित किया गया माॅक टेस्ट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, February 19, 2023

निःशुल्क नवोदय कोचिंग में आयोजित किया गया माॅक टेस्ट






दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनियां।जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित होनें वाली चयन परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए माॅक टेस्ट आयोजित किया गया।बताया जाता है कि सामुदायिक भवन अंजनियां में आलोक संघ मंडला,पत्रकार संघ एवं नागरिक मंच अंजनिया के सहयोग से नवोदय जागृति मिशन के अंतर्गत विगत अक्टूबर 2022 से निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लास चलाई जा रही है।जिसमें समय-समय पर मॉक टेस्ट आयोजित किया जाता है।19 फरवरी रविवार को परीक्षार्थियों के लिए चतुर्थ मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। जिसमें नवोदय चयन परीक्षा के पैटर्न पर ही बच्चों का टेस्ट ओएमआर शीट में लिया गया। मॉक टेस्ट में अंजनिया झिगराघाट कांसखेड़ा इमलीटोला मांद जगनाथर के 32 बच्चे शामिल हुए।इस दौरान शिक्षिका पूनम मेहरा एवं नेहा यादव उपस्थित थीं।

No comments:

Post a Comment