मण्डला 16 फरवरी 2023
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ-साथ जिले में
भी विकास यात्राएं आयोजित हो रही हैं। 5 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्राओं के क्रम में 16 फरवरी को मंडला जनपद के ग्राम पौंड़ी महाराजपुर, केहरपुर, पेटेगांव, मिलरूआ, भंवरदा सहित अलग-अलग गावों में विकास यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान
विधायक मंडला देवसिंह सैयाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित
थे। श्री सैयाम ने पात्र हितग्राहियों को हितलाभ बांटे।
इसी प्रकार गुरूवार को ग्राम पंचायत मझगांव में विकास
यात्रा का आयोजन किया गया। विकास यात्रा के दौरान जल कलश यात्रा भी निकाली गई।
बुधवार को ग्राम पंचायत भैंसवाही, ग्राम पंचायत ढुढवा, ग्राम पंचायत समनापुर, ग्राम पंचायत कटंगसिवनी, पोषक ग्राम पडरपानी, भरद्वार, मवई रैयत में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही साथ लोगों को जागरूक
करने के लिए दीवार लेखन का कार्य भी किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment