72 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 16, 2023

72 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित

मण्डला 16 फरवरी 2023








            जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में एल्मिको के सहयोग से शाला में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। जनपद शिक्षा केन्द्र मण्डला में उपकरण वितरण शिविर का आयोजन कर 72 बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा उपस्थित थे।

            इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, एमएसआईडी किट, हियरिंग मशीन, ट्रायसाइकिल तथा क्रचेश इत्यादि का वितरण किया गया। एल्मिको से आये सहयोगियों ने उपकरण का उपयोग एवं रख-रखाव के विषय में पालकों को आवश्यक जानकारी दी एवं उपकरणों के सतत उपयोग हेतु प्रेरित किया। इस दौरान अल्पदृष्टिबाधित बच्चों की जाँच भी की गई।

No comments:

Post a Comment