मण्डला 16 फरवरी 2023
जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में एल्मिको के
सहयोग से शाला में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। जनपद
शिक्षा केन्द्र मण्डला में उपकरण वितरण शिविर का आयोजन कर 72 बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष
विनोद कछवाहा,
नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, एमएसआईडी किट, हियरिंग मशीन, ट्रायसाइकिल तथा क्रचेश इत्यादि का वितरण किया गया। एल्मिको से आये सहयोगियों
ने उपकरण का उपयोग एवं रख-रखाव के विषय में पालकों को आवश्यक जानकारी दी एवं
उपकरणों के सतत उपयोग हेतु प्रेरित किया। इस दौरान अल्पदृष्टिबाधित बच्चों की जाँच
भी की गई।
No comments:
Post a Comment