मण्डला 9 फरवरी 2023
मवई विकासखण्ड के ग्राम पिपरीमाल निवासी शिवकुमार की पुत्री
दीपिका बीते कुछ दिनों से लगातार बिमार रहती थी। दीपिका की स्थिति देखकर उसके
माता-पिता बहुत परेशान थे। शिवकुमार शासकीय चिकित्सालय पहुंचकर दीपिका को शिशु रोग
विशेषज्ञ को दिखाया। दीपिका को चिकित्सक द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती
कर उपचार प्रारम्भ किया और आवश्यक जांचें करवाई गई। जांच में पाया गया कि दीपिका
कुपोषण का शिकार हो गई है।
दीपिका के पिता शिवकुमार कहते हैं कि अब चिकित्सक द्वारा
दीपिका को पोषण पुनर्वास केन्द्र से डिस्चार्ज कर दिया गया है। चिकित्सक द्वारा
दीपिका को नियमित रूप से पौष्टिक पोषण आहार देने की समझाईश भी दी गई है। दीपिका के
डिस्चार्ज होने के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति जानने के लिये आंगनवाडी
कार्यकर्ता द्वारा नियमित रूप से फॉलोअप भी किया जा रहा है। शिवकुमार बताते हैं कि
मुझे मेरी बेटी के इलाज में लगने वाले खर्च की बहुत चिन्ता थी, परन्तु चिकित्सालय में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र पर लाड़ली लक्ष्मी योजना
के अंतर्गत निःशुल्क सेवाएं मिली। इस सहायता के लिए मैं जिला प्रशासन एवं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त कर करता हूं।
No comments:
Post a Comment