मण्डला 14 फरवरी 2023
राष्ट्रीय अनुसूचित
जनजाति आयोग के सदस्य श्री अनंत नायक 2 दिवसीय मंडला
दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने योजना भवन में 14 फरवरी को जिला
स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अनुसूचित जनजाति के लिए बनाई गई
नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा उसके क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। श्री नायक
ने जनजातीय कार्य विभाग की विभागीय संरचना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने
जनजाति कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि जनजातीय
संस्कृति को बचाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने वनाधिकार अधिनियम के तहत
जनजातीय वर्ग को दिए जा रहे पट्टे के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें पट्टे
के साथ-साथ शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी प्राथमिकता से लाभ देना
सुनिश्चित करें। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्या सुनें तथा उसका निराकरण
भी करें। बैठक में केन्द्र सरकार के ज्वाईंट सेक्रेटरी के. थाउजेंग, म.प्र. शासन के उपनिदेशक आर.के. दुबे, कलेक्टर हर्षिका
सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत
सीईओ रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम तथा जिला प्रशासन के
अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आयोग के सदस्य
श्री नायक ने जनजातीय कार्यविभाग के माध्यम से संचालित म.प्र. आवास भत्ता सहायता
योजना, बस्ती विकास योजना तथा आहार अनुदान योजना के बारे में
विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने वनधन केन्द्र की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए
कहा कि वन विभाग वनधन केन्द्रों की गतिविधियों से संबंधित समग्र रिपोर्ट कलेक्टर
के माध्यम से भेजें। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के जीवन स्तर को बेहतर करने वनधन
केन्द्रों का व्यापक रूप से उपयोग करें। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैठक में पीपीटी
के माध्यम से हेबीटेट राईट, छात्रावास, आश्रम योजना, एससी-एसटी निवारण अधिनियम, कृषि, जल-जीवन मिशन, सिकल सेल
एनिमिया, प्रोजेक्ट उड़ान, मनरेगा, महिला बाल विकास विभाग, कौशल विकास सहित अन्य
महत्वपूर्ण विषयों पर बिन्दुवार प्रेजेन्टेशन दिया।
’प्रोजेक्ट उड़ान’ कार्यक्रम की हुई सराहना
बैठक में आयोग के सदस्य
श्री नायक ने जिला प्रशासन द्वारा स्कूल एजुकेशन की बेहतरी के लिए चलाए गए ’प्रोजेक्ट उड़ान’ अभियान कार्यक्रम की
प्रशंसा की। उन्हांेने अभियान के माध्यम से चलित लायब्रेरी, ऑनलाईन पाठ्यक्रम सामग्री की उपलब्धता, प्रतियोगी
परीक्षाओं के लिए करियर काउंसलिंग के बारे में विस्तार से जाना। श्री नायक ने नीट
परीक्षा में चयनित हुए गरीब परिवार के बच्चों के चयन के बारे में जानकर प्रसन्नता
व्यक्ति की। आयोग ने जिले में चिकित्सा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी
ली। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र की चर्चा करते हुए एलडीएम को निर्देशित किया कि
दूरस्थ जनजातीय इलाकों में बैंक की शाखाएं खोलें ताकि ग्रामीणों की बैंक संबंधी
परेशानियाँ दूर हो।
खटिया के आमानाला में की
बैगा ज.जा. से चर्चा
राष्ट्रीय अनुसूचित
जनजाति आयोग के सदस्य श्री अनंत नायक एवं वरिष्ठ अधिकारी जिला प्रशासन के संबंधित
अधिकारियों के साथ खटिया के आमानाला पहुंचे। यहाँ श्री नायक ने बैगा समुदाय के
लोगों से चर्चा की तथा उनकी परेशानियों के बारे में बात की। ग्रामीणों द्वारा
चर्चा के दौरान की गई मांग को श्री नायक ने प्रशासन के समक्ष रखा तथा आवश्यक
कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment