दिव्यांगों के लिए सहारा बन रही जनसुनवाई - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 14, 2023

दिव्यांगों के लिए सहारा बन रही जनसुनवाई

मण्डला 14 फरवरी 2023


                जिले के जिला योजना भवन में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई में सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जा रहा है। जनसुनवाई में जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप तत्काल सहायता भी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

                पिंडरई निवासी बसंत जैन ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर हर्षिका सिंह के समक्ष  श्रवण यंत्र दिलाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। मौके पर ही श्रवण यंत्र पाकर बसंत जैन कहते हैं कि प्रथम प्रयास में ही मेरी समस्या का निराकरण हो गया। जनसुनवाई में आकर मैंने तुरंत ही श्रवण यंत्र प्राप्त कर लिया तथा अब मुझे सुनने में आसानी होगी एवं मैं अपने दैनिक कार्य भी बड़ी आसानी से कर पाऊंगा।

No comments:

Post a Comment