रेवांचल टाईम्स - मंडला से निवास रोड में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
वही ग्राम बकोरी थाना क्षेत्र मंडला में यात्री बस क्रमांक MP 20 PA 0552 पलटने की सूचना, हुई बस के पलटने से लगभग आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है वही मौके में मौजूद लोग यात्रा कर रहे लोगो की मदद कर उन्हें बस के अंदर से निकाल कर उनकी मदद कर रहे वही मंडला से पुलिस बल और 108 रवाना, कंट्रोल रूम मंडला पर भी सूचना मिल चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment