दैनिक रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहूल्य जिला मंडला का अत्यंत मशहूर मेले में से एक मवई का विशाल आदिवासी मेला है 'जो महादेव बड़ादेव मेला के नाम से विख्यात है |यह मेला पारंपरिक आदिवासी लोक संस्कृति के लिए भी सिर्फ मंडला ही नहीं संपूर्ण मध्यप्रदेश मैं जाना पहचाना जाता है | दो वर्ष पूर्व के कोरोना काल के समय 2 वर्ष तक यह मेला इजाजत ना मिलने के कारण बाधित रहा ।जैसे तैसे लगा भी तो काफी कम तैयारियों के साथ लग सका इसके साथ ही आतंकी गतिविधियों की सूचना और प्रभाव के कारण भी मेला प्रभावित रहा ।
महादेव बड़ादेव मेले का आयोजन पूर्वसे ही जनपद पंचायत मवई के द्वारा आयोजित होता आ रहा लेकिन गत वर्ष से यह मेला ग्राम पंचायत मवई द्वारा आयोजित हो रहा है |मेले का उद्घाटन 22 फरवरी 2023 दिन बुधवार को और चंडी पूजा 25 फरवरी 2023 दिन शनिवार को हो रहा है |इस वर्ष मेले की नीलामी की राशि 120000 रुपये बताई जा रही है 'और व्यापारी बंधुओं से 75 पैसे प्रति वर्ग फुट की दर से दुकान हेतु भूखंड का चार्ज निर्धारित किया गया है |
मेला उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा मरकाम जनपद अध्यक्ष मवई विशिष्ट अतिथि के रूप में संजू बोरिया जनपद सदस्य जनपद पंचायत मवई 'और अध्यक्षता एडवोकेट हीरालाल धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत मवई 'मेला संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में मोहन साहू उपाध्यक्ष के रूप में लक्ष्मीकांत पाठक 'विशेष गरिमामई उपस्थिति श्रीमती दीपिका महेश डांडिया उपसरपंच ग्राम पंचायत मवई एवं समस्त पंचगण सम्मिलित हो रहे हैं |
No comments:
Post a Comment