रेवांचल टाइम्स डिंडोरी - आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के ग्रामो में संचालित 4 स्कूल समेत 3 आंगनवाड़ियों में नही आ रही पानी....
– ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर मनमानी करने का लगाया आरोप....
– जनपद पंचायत मेहंदवानी के ग्राम पंचायत घमनी के पोषक ग्राम कुसेरा का मामला
..डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य जिले मे जनपद पंचायत मेहंदवानी अंतर्गत ग्राम पंचायत घमनी के पोषक ग्राम कुसेरा रै. में विगत तीन – चार वर्ष पहले सीएम नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। लेकिन अभी तक ग्राम के सभी मोहल्ले में पानी नही पहॅुच रही है। जबकि सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल कनेक्षन कर पानी पहुॅचाने का दावा किया जा रहा,किंतु धरातल में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदारों के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्वाकांक्षी योजनाओं को जमकर पलीता लगा रहै है।
कागजों में पानी पहॅुचाने का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि कागजों में 343 घरों में पेयजल सप्लाई हेतु नल कनेक्शन किया गया है,किंतु धरातल में 100 घरों में भी पेयजल सप्लाई नही हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम की अबादी लगभग 1537 है,जिसमें 55 लीटर प्रति व्यक्ति को दिया जाना है।
इसके साथ ही ग्राम में संचालित 4 स्कूल एवं 3 आंगनवाड़ियों में पेयजल सप्लाई नही हो रही है,जबकि कागजों में नियमित पानी पहॅुच रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मीटर एवं मोटर को ठेेकेदार के द्वारा वृक्षों एवं बिजली के खंभे में लगा दिया गया है, जिम्मेदारों के द्वारा खुले में मोटरों को छोड़ दिया गया है,जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
4 मोहल्ले में नही पहॅुच रहा पानी
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर शुध्द पेयजल पहुॅचाने का विभागीय अधिकारी दावा कर रहे है और जमीनी स्तर पर योजनाएं फैल होती नजर आ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम कुसेरा के पनकू टोला,ददरा टोला,भोई टोला एवं मोहार टोला में पेयजल व्यवस्था नही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों में गर्मी दस्तक देने वाली है,यदि जिम्मेदारों के द्वारा समय से पहले ध्यान नही दिया गया तो शुद्ध पेयजल हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पडे़गा। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जिन मोहल्लों में पानी सप्लाई नही हो रही है,उन मोहल्ले में जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक घरों में पानी पहॅुचाने की माॅग किया गया है।
No comments:
Post a Comment