सुरपन नदी में बोरी बंधान कर दिया जल संरक्षण का संदेश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, February 16, 2023

सुरपन नदी में बोरी बंधान कर दिया जल संरक्षण का संदेश



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां शासकीय महाविद्यालय अंजनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम कांसखेड़ा में आयोजित विशेष शिविर में परियोजना कार्य अंतर्गत आज स्वयंसेवकों द्वारा बाल संरक्षण, मतदाता जागरूकता अभियान, स्वच्छ भारत अभियान को दृष्टिगत रखते हुए नारा लेखन का कार्य किया गया,सुरपन नदी में बोरी बंधान कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया, बौद्धिक सत्र अंतर्गत सुश्री साक्षी शुक्ला नायब तहसीलदार अंजनिया द्वारा प्रशासनिक सेवा की तैयारी कैसे करें इस विषय पर स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया गया, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ बी एल झारिया द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया, डॉ गुलबहार खान क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खेल के माध्यम से कैरियर कैसे बनाया जाए इस विषय पर मार्गदर्शन दिया गया।इस बौद्धिक सत्र में प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार हरदहा, डॉ शोभना पटेल,प्रशांत यादव, डॉ घनश्याम झारिया, संदीप चौरसिया एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment