अतिथि शिक्षक सिर पर काली पट्टी बांधकर सरकार का कर रहे विरोध; पी.डी.खैरवार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 16, 2023

अतिथि शिक्षक सिर पर काली पट्टी बांधकर सरकार का कर रहे विरोध; पी.डी.खैरवार



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के अतिथि शिक्षक परिवार जिला अध्यक्ष पी.डी।खैरवार ने संपूर्ण मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों से अपील की है,कि अतिथि शिक्षक विरोधी नीतियों से परिपूर्ण मध्यप्रदेश सरकार का विरोध अब हमको अपनी-अपनी शाला में अध्यापन कार्य कराते हुए भी सिर और भुजा में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करने की सख्त आवश्यकता है। खैरवार ने यह भी बताया है,कि 15 सालों से लगातार मांग करते-करते थके अतिथि शिक्षक 13 फरवरी 2023 को संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालयों में अंतिम अल्टीमेटम धरना प्रदर्शन रैली और ज्ञापन मध्यप्रदेश सरकार के नाम सौंपा गया है। ध्यानाकर्षण कराने  चेतावनी दी गई है,कि 20 फरवरी तक  नियमितीकरण की लंबित मांग को पूरा किया जाए। वरना 21 फरवरी से प्रदेश के लाखों अतिथि शिक्षक भोपाल में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।13 से आज 16 फरवरी तक 4 दिन बीत जाने के बाद भी गूंगी, बहरी और अंधी सरकार की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। जिससे मध्य प्रदेश के लाखों अतिथि शिक्षक परिवार के बीच आक्रोश आग की तरह उठ रहा है। इस आक्रोश को विरोध के रूप में व्यक्त करने के लिए अध्यापन कार्य करते हुए भी सिर और भुजा में काली पट्टी बांधकर काम करना आवश्यक पड़ रहा है। स्वयं पी.डी.खैरवार ने भी सिर पर और भुजा में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया है।प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी इस तरह का विरोध प्रदर्शन चालू हो गया है।अब 21 फरवरी से भोपाल की धरती में अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए पूरा प्रदेश उमड़ने वाला है। सरकार अभी भी 4 दिन के अंदर अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए आदेश जारी कर दे, नहीं तो यह आक्रोश रुकने वाला नहीं है।

No comments:

Post a Comment