कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 14, 2023

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग



जबलपुर स्थित रद्दी चौकी क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी व चीख पुकार मच गई. जब कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में भीषण रुप धारण कर लिया. देखते ही देखते गोदाम में रखा ट्रक सहित कबाड़ धू-धू कर जलने लगा. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. आगजनी की घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

बताया गया है कि रद्दी चौकी क्षेत्र में एहसास अली का कबाड़ गोदाम है, जहां पर अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. जिसकी चपेट में आकर गोदाम में खड़ा ट्रक सहित कबाड़ का सामान धू-धू कर जलने लगा. आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. देखते ही देखते आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. दमकल कर्मियों की माने तो गोदाम में रखी पांच गाडिय़ों सहित प्लास्टिक सहित अन्य कबाड़ जलकर खाक हो गया है. आगजनी की घटना में लाखों रुपए की हानि हुई है.

No comments:

Post a Comment