जबलपुर स्थित रद्दी चौकी क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी व चीख पुकार मच गई. जब कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में भीषण रुप धारण कर लिया. देखते ही देखते गोदाम में रखा ट्रक सहित कबाड़ धू-धू कर जलने लगा. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. आगजनी की घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.
बताया गया है कि रद्दी चौकी क्षेत्र में एहसास अली का कबाड़ गोदाम है, जहां पर अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. जिसकी चपेट में आकर गोदाम में खड़ा ट्रक सहित कबाड़ का सामान धू-धू कर जलने लगा. आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. देखते ही देखते आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. दमकल कर्मियों की माने तो गोदाम में रखी पांच गाडिय़ों सहित प्लास्टिक सहित अन्य कबाड़ जलकर खाक हो गया है. आगजनी की घटना में लाखों रुपए की हानि हुई है.
No comments:
Post a Comment