किसान की नृशंस हत्या से सनसनी...सिर पर पत्थर पटककर उतारा मौत के घाट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 20, 2023

किसान की नृशंस हत्या से सनसनी...सिर पर पत्थर पटककर उतारा मौत के घाट



जबलपुर में एक युवक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई, युवक किसान था और कल रात अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था, सुबह लोगों ने सगाड़ा मार्ग के पास स्थित खाली मैदान में खून से सना शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि मृतक किसान का नाम नीरज लोधी है जो कि चौकीताल का रहने वाला था। पुलिस को मृतक के पास ही उसकी स्कूटी और खून से सना पत्थर भी मिला।

नृशंस तरीके से मारा

बताया जा रहा है कि किसान की बेहद दर्दनाक तरीके से हत्या की गई, उसके सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई, सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और तिलवारा थाना पुलिस को सूचना दी की जिसके बाद एएसपी क्राइम समर वर्मा, सीएसपी शशांक सहित टीआई मौके पर पहुंचे। शव के पास में एक स्कूटी खड़ी थी। पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि गाड़ी नीरज लोधी की है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो उन्होंने बताया कि नीरज कल शाम से लापता था। उसके परिजन हालांकि उसको कल रात से ही तलाश रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment