एंबुलेंस में हो रही थी सागौन की तस्करी, वाहन और 9 सिल्लियां जब्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 20, 2023

एंबुलेंस में हो रही थी सागौन की तस्करी, वाहन और 9 सिल्लियां जब्त



सीहोर जिले के बुधनी विकासखंड में एंबुलेंस से अवैध तरीके से सागौन की तस्करी करने का मामला आया है. वन विभाग की टीम ने लकड़ी सहित एंबुलेंस वाहन को जब्त कर लिया है. जब्त लकड़ी की कीमत करीब 36 हजार रुपये आंकी गई है. पुलिस मौके से फरार वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है.

दरअसल, इन दिनों वन विभाग लकड़ी तस्करी को लेकर एक्शन में है. इसी कड़ी में वन विभाग रास्तों पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच कर रही है. जांच के दौरान टीम ने जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को रोका, जिसमें अवैध तरीके से सागौन की नौ सिल्लियां मिली. वन विभाग की टीम को देखकर एंबुलेंस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. रेजर महिपाल सिंह के अनुसार जब्त की गई लकड़ी की कीमत 36 हजार रुपये बताई जा रही है.

No comments:

Post a Comment