सीहोर जिले के बुधनी विकासखंड में एंबुलेंस से अवैध तरीके से सागौन की तस्करी करने का मामला आया है. वन विभाग की टीम ने लकड़ी सहित एंबुलेंस वाहन को जब्त कर लिया है. जब्त लकड़ी की कीमत करीब 36 हजार रुपये आंकी गई है. पुलिस मौके से फरार वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है.
दरअसल, इन दिनों वन विभाग लकड़ी तस्करी को लेकर एक्शन में है. इसी कड़ी में वन विभाग रास्तों पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच कर रही है. जांच के दौरान टीम ने जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को रोका, जिसमें अवैध तरीके से सागौन की नौ सिल्लियां मिली. वन विभाग की टीम को देखकर एंबुलेंस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. रेजर महिपाल सिंह के अनुसार जब्त की गई लकड़ी की कीमत 36 हजार रुपये बताई जा रही है.
No comments:
Post a Comment