ग्राम पंचायत मेडाताल में ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में ताला बंद कर किया गया विरोध - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, February 17, 2023

ग्राम पंचायत मेडाताल में ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में ताला बंद कर किया गया विरोध





दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां ग्राम पंचायत मेडाताल मैं ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में ताला बंद कर सचिव  संजू चक्रवर्ती एवं रोजगार  सहायक प्रीति झारिया  को हटाने की मांग को लेकर अनेकों बार अधिकारियों को लिखित शिकायत करने के बावजूद भी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसको लेकर आज ग्रामीणों के द्वारा पंचायत पहुंचकर ताला ताला बंद कर दिया गया ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा पूर्व से ही भ्रष्टाचार में लिफ्ट थे वही ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि पीएम आवास में जो लापरवाही की गई है इनके द्वारा आज भी ग्रामीण उसको लेकर परेशान है बताया जाता है कि पीएम आवास एवं कटल सेट को लेकर अनियमितताएं पाई गई है जिसको लेकर मगदा शाहपुर रतनपुर बरखेड़ा चिल्फी भवन एवं हड़ताल के ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत मेडाताल आकर ताला बंद कर विरोध जताते रहे एवं नारेबाजी करते रहे  नजर आए

No comments:

Post a Comment