दैनिक रेवांचल टाइम्स - खापा बाजार क्षेत्र में इन दिनों शराब माफियाओं का आतंक निरंतर जारी है । पूर्व से भी निरंतर शराब माफियाओं को लेकर अखबारों में खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है । एवं निरंतर प्रशासन के संज्ञान में भी लाया जा रहा है मगर वहीं प्रशासन भी निरंतर इनके आगे नग मस्तक ही नजर आता हैं। जिसके चलते शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। पूरा मामला केवलारी थाना के अंतर्गत पलारी चौकी के अंतर्गत आने वाला ग्राम खापा बाजार का है । जहां शराब माफिया धड़ल्ले से अपनी वारदातों को दे रहे हैं अंजाम ग्रामीणों की माने तो पूर्व में हमारे द्वारा काई बार शिकायतें भी की जा चुकी है। मगर आज तक कोई सुखद परिणाम निकलकर नहीं आए जिससे ग्रामीणों में निराशा बनी हुई है। वही साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि सप्ताह में एक दिन हमारे यहां बाजार लगती है ।एवं आसपास के 10- 20 गांव का केंद्र बिंदु माना जाता है। एवं पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं। आज की युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा है। वही शराब माफिया द्वारा रोडो में टपरिया लगाकर दुकान लगाकर खुलेआम जहां-तहां अपनी वारदातों को दे रहे हैं अंजाम रोज शाम होते ही बस स्टैंड एवं रोडो में लग जाती है बाजार शराब पीकर लोग करते हैं गाली गलौज एवं कर रहे हैं गांव का माहौल खराब जिम्मेदार मानो जैसे बन बैठे हैं धृतराष्ट्र वही जन चर्चा यह भी है कि संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन को समय-समय पर अच्छी खासी मोटी रकम पहुंचा दी जा रही है जिसके चलते धड़ल्ले से छाती चौड़ी कर शराब माफिया खुलेआम बेच रहे हैं।शराब एवं दे रहे हैं अपनी वारदातों को अंजाम।
अखिल बन्देवार के साथ दैनिक रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment