दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला।नर्मदा परिक्रमा कर रहे हिमाचल प्रदेश निवासी स्वामी राम शंकर डिजिटल बाबा परिक्रमा के 98 दिवस मंडला के महाराजपुर पहुंचे। बताया जाता है कि सोशल मीडिया में सक्रिय रहने के कारण स्वामी राम शंकर को डिजिटल बाबा के नाम से जाना जाता है। डिजिटल बाबा अपने साथ सेल्फी स्टिक और कॉलर माइक लेकर चल रहे है। इनके माध्यम से वे नर्मदा परिक्रमा के दौरान अलग अलग स्थानों की समस्याओं को लेकर आमजन से बातचीत करते हुए इन समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्वामी राम शंकर ने बताया कि उन्होंने ओमकारेश्वर से 4 नवंबर 2022 को नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी। स्वामी राम शंकर का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ था तथा उन्होंने युवावस्था में ही सन्यास ले लिया था ।डिजिटल बाबा सनातन धर्म और अध्यात्म से जुड़े विषयों पर लगातार सोशल मीडिया के जरिए युवाओं से संवाद करते है। युवाओं को सनातन धर्म और अध्यात्म के प्रति जागरूक करते हैं। तथा हिमाचल प्रदेश में आश्रम बनाकर रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से डिजिटल बाबा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फॉलोअर्स भी है।
No comments:
Post a Comment