धन प्राप्ति के नए रास्ते खोलेंगे आज अपनाए गए ये विशेष उपाय, चमक जाएगी किस्मत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 13, 2023

धन प्राप्ति के नए रास्ते खोलेंगे आज अपनाए गए ये विशेष उपाय, चमक जाएगी किस्मत



हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. कहते हैं कि उस दिन यदि समर्पित देवी-देवता का पूजन किया जाए तो शुभ फल की प्राप्ति होती है. आज सोमवार का दिन है और यह दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. इस दिन लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास करते हैं और विधि-विधान से उनका पूजन करते हैं. मान्यता है कि भोलेनाथ अगर अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाएं तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इसके अलावा सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने से भी लाभ मिलता है. आइए जानते सोमवार के ​उपाय.
सोमवार के चमत्कारी उपाययदि आप जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और लाख कोशिशों के बाद भी धन का संचय नहीं कर पा रहे तो सोमवान के दिन भगवान भोलेनाथ का पूजन करें. फिर रात के समय शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं और यह उपाय नियमित तौर पर 41 दिनों तक करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं और उनकी आर्थिक समस्याओं को दूर करते हैं.
भगवान शिव की उपासना करने से मनुष्य को सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है. यदि आप भी अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति पाना चाहते हैं तो नियमित रूप से भगवान शिव की उपासना अवश्य करें.
सोमवार के दिन यदि शिवलिंग पर शहद की धारा बना कर अर्पित की जाए तो भगवान शिव प्रसन्न होकर जातक के जीवन में नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं. इस उपाय को करने को जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.
यदि किसी कार्य को करने में लंबे समय से बाधा आ रही है तो सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का पूजन करें. ध्यान रखें कि पूजन में बेल पत्र, धतूरा, दूध और जल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक आस्थाओं पर आधारित है.

रेवांचल टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इन्हें अपनाने से पहले से किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

No comments:

Post a Comment