रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में आखिर गरीब को नही मिल रहा है न्याय, जनपद पंचायत नैनपुर के अधिकारी जांच के नाम पर कर सचिव और रोजगार सहायक से साठगांठ कर मामले को जी तोड़ से दबाने में लगे हुए है।
वही कहते है की सत्य छिपाने से भी नही छिप नहीं सकता हैं। न ही सत्य को दबाया जा सकता है। मगर मर चुकी महिला के नाम पर शासकीय दस्तावेज में जिंदा बता लागतार एक साल तक उसकी मजदूरी की राशि ग्राम पंचायत रमपुरी के रोजगार सहायक जय प्रकाश यादव और सचिव सुखदेव उईके के द्वारा फर्जी हाजरी लगा राशि का गबन कर लिया मगर धन्य है। जनपद पंचायत के अधिकारी जोकि पैसे की मोह में गरीब के साथ हुऐ घोटाले को और दोषी सचिव और रोजगार सहायक को बचाने का भरसक प्रयास कर रहें है। शिकायत कर्ता को मानसिक दवाब डाल कर शिकायत को बंद करवाने पर जोर दे रहे है। वही गरीब आदिवासी के मनोज उईके के सहयोग में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी साथ आई मगर अधिकारियों ने मोटा माल रोजगार सहायक और सचिव से लेने के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही नही कर रहे है। और मामले को लगातार मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। वही आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा आज ज्ञापन सौप कर रोजगार सहायक जय प्रकाश यादव और सचिव सुखदेव उईके के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। नही तो समय सीमा के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा। जबकि
ग्राम टूमरी टोला निवासी मनोज उईके और जय पाल धुर्वे के द्वारा लिखित शिकायत कि गई थी। कि रोजगार सहायक और सचिव के द्वारा मृतक भदली बाई के जांब कार्ड में और जयपाल धुर्वे के जाब कार्ड में ग्राम के अन्य व्यक्ति के नाम जोड़ा गया है। मृतक भदली बाई के जांब कार्ड को रोजगार सहायक जय प्रकाश यादव के द्वारा मृत्यु होने के बाद भी ग्राम के अन्य व्यक्तियों के हाजरी भरी जा रही है। जबकि भदली बाई के पुत्र को नाम जोड़ने से सचिव और रोजगार सहायक ने नाम जोड़ने में लगातार आना कानी की जा रही थी। मगर जो भी जनपद पंचायत वर्तमान समय में घोटाले की गड़ बन चुकी हैं। जिसकी परत ऊपर तक जिसके कारण कोई भी कार्यवाही नही होती हैं।
ये रहे उपस्थित....
युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष समीर तिलकाम ,जिला प्रचार प्रसार मंत्री गंजानंद धुमकेती, उमेश धुर्वे ब्लॉक प्रवक्ता, सुजीत प्रजापति नगर अध्यक्ष नैनपुर, संजय कुंमरे मिडिया प्रभारी, श्रीचंद कुंमरे ब्लॉक उपाध्यक्ष, राकेश धुर्वे कार्यवाहक अध्यक्ष , शिव लाल उईके ,और शिकायतकर्ता मनोज उईके जय पाल धुर्वे मोजुद रहे
No comments:
Post a Comment