रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खंड नारायणगंज में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह दिनांक 27 फरवरी को सम्पन्न होना है , परंतु आमंत्रण कार्ड पर ना ही मुख्यमंत्री का नाम है ना ही क्षेत्र के सांसद का और यह कार्ड बट भी चुके हैं, मंडला जिले की राजनिति के गढ़ माने जाने वाले नारायणगंज जनपद क्षेत्र में यह राजनिति लोगों के परे है
सांसद का विरोध करते नजर आ रहा है जनपद पंचायत अमला
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में सांसद और प्रदेश के मुखिया का नाम कार्ड में ना होने का मतलब यह साफ है, कि नारायणगंज जनपद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का विरोध इस कार्ड के जरिए नजर आ रहा है , कार्ड पर इन दोनों के नाम ना होने से लोगों में यह धारणा पैदा की जा रही है, कि जनपद इन दोनों प्रतिनिधियों के नाम को कार्ड में जगह ना देकर कहीं ना कहीं जनता के सामने अपनी खुद की छवि बनाना चाह रहा है
कार्यक्रम प्रदेश स्तर का लेकिन मुखिया का नाम नदारद
यह विवाह कार्यक्रम प्रदेश स्तर की है , परंतु आमंत्रण कार्ड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही नाम नहीं है जिसके चलते नारायणगंज क्षेत्र में जन चर्चाओं में यह बात बनी हुई है, कि आखिर जनपद के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को कैसे दरकिनार कर दिया
संदीप नामदेव (सांसद प्रतिनिधि)
यह गलत है आमंत्रण पत्र में सांसद का नाम होना चाहिए था यह जनपद पंचायत प्रशासन की मनमानी और लापरवाही है इस विषय में आपत्ति ली जाएगी
रामप्यारे कुलस्ते (पूर्व विधायक निवास)
यह योजना प्रदेश स्तर की है खास कर मुख्यमंत्री का नाम होना चाहिए जनपद के अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञान नहीं है सांसद और मुख्यमंत्री जी का नाम होना चाहिए था गलत है यह सही हैं...
No comments:
Post a Comment