निरंतर प्रवास और सत्संग से होता है संगठन का विकास: दादा वेदक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 9, 2023

निरंतर प्रवास और सत्संग से होता है संगठन का विकास: दादा वेदक


रेवांचल टाईम्स - 2 दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचे विहिप केंद्रीय संयुक्त मंत्री आदरणीय दादा वेदक




2 दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन छिन्दवाड़ा पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त मंत्री एवं अखिल भारतीय सह सत्संग सह प्रमुख दादा महेंद्र वेदक ने जिला बैठक में विहिप बजरंग दल पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि निरंतर प्रवास और सत्संग से ही संगठन का विस्तार और विकास संभव है। इसलिए प्रखंड, जिला एवं विभाग स्तर के सभी पदाधिकारियों को निरंतर प्रवास पर निकलना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक जनों तक संगठन पहुंच सके। 


विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त मंत्री एवं अखिल भारतीय सह सत्संग सह प्रमुख श्री दादा महेंद्र वेदक जी महाकौशल प्रान्त अंतर्गत 34 जिलों के प्रवास पर हैं। जो बीते दिन छिन्दवाड़ा विभाग के परासिया एवं छिन्दवाड़ा जिले के प्रवास पर पहुंचे। प्रथम दिवस परासिया जिले के प्रवास पर जिला बैठक एवं सत्संग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। वहीं गुरुवार को छिन्दवाड़ा पहुंचे श्री वेदक ने विभाग पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठन विस्तार पर मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रान्त संयोजिका मातृशक्ति वंदना अवस्थी, विभाग मंत्री अजय बंदेवार, ऋषिराज सिंह बैस, संदीप वर्मा, किरण शर्मा, शशि परतेती, अन्नीलाल दुबे, धूमराज पटेल, दीपू यादव, भोलू चौधरी, उज्ज्वल पटेल, शैलेश यदुवंशी, विनोद कोहले, अंशुल यादव, आकाश कहार, नीलेश चद्रवंशी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित

No comments:

Post a Comment