रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला आगामी चुनाव के मद्देनजर नेताओं के द्वारा जनता को लुभावनी नई नई योजनाएं जनता के बीच मे ला रही है पर मंडला जिला में कितना विकास हुआ और कौन कौन पार्टी ने कितना कितना विकास किया ये बात अब जनचर्चा का विषय बना हुआ जिले में सौगाते तो केन्द्र और राज्य सरकार ने बहुत दी पर केवल मंच से और कुछ के तो शिलान्यास भी हुए पर उन योजनाओं का क्रियान्वयन कहा तक हुआ कितना हुआ हुआ कि नही बस ये देखने वालो कि इस जिले में कमी है, और वही आगामी चुनाव को देखते हुए जब से मंडला जिले में भाजपा की विकास यात्रा चालू हुई है रोज रोज नए नए विकास होते जा रहे हैं इसी तरह एक और विकास की रूपरेखा जिसे रूपरेखा ही कह सकते हैं, मंडला नगर को रेल को स्टेशन तो मिला पर ट्रेन को ऐसे समय मे आती है जाती है जब लोग सो जाते है या फिर उठ नही पाते है पर मालगाड़ियों का आवागमन आप जरूर देख सकते नगर के लोगों कामना है कि शायद ये स्टेशन केवल माल गाडियों के लिए बनाया गया हैं, और वही अब नई जिले वालो को नई सौगात इंटरनेशनल लेवल का स्टेशन बनाने की घोषणा हुई है जब से यह स्टेशन ब्रॉडगेज स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हुआ है तब से लेकर आज तक स्टेशन ही दिखाई देता है ट्रेन नहीं ऐसा ही कुछ होगा वही जानकारी के अनुसार भाजपा के मीडिया प्रभारी ने अपने फेशबुक एकाउंट में ये बात शेयर की है मंडला जिले वालो को बहुत जल्द इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने वाली है पर रेलवे स्टेशन बनने के बाद एयर कंडीशन कमरे स्टेशन में वाई फाई सुविधा वगैरह सभी दी जाएंगी मगर ट्रेन दिखाई देगी कि नहीं अभी भी संसय है हो सकता है इंटरनेशनल स्टेशन बनने के बाद बेरोजगार वाईफाई का सुविधा का उपयोग करते हुए स्टेशन में जरूर दिखाई दे जाएंगे वही आवारा कुत्तों का जमावड़ा एयर कंडीशन का लुफ्त उठाते हुए नजर आएंगे यू तो देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं और इन 75 सालों में मंडला का इतना विकास हुआ है कि विकास नाम की चीज ही नहीं बच गई है शायद इतना विकास अमेरिका में भी नहीं हुआ होगा अब चुकी चुनाव सिर पर हैं और पक्ष विपक्ष पार्टी कही भारत जोड़ो यात्रा कर रहा है तो कोई विकास यात्रा कर रहा है देखना यह है कि 2023 के चुनाव में किस पार्टी का विकास जनता करती है। अब जिले में हुए विकास को लेकर बड़ी जनचर्चा बनी हुई है कि पहले नेशनल हाईवे तीस जल्द से जल्द पूर्ण करवा दी फिर रेलवेस्टेशन के बारे में सोचे क्योंकि सालों से बन रही हाईवे का आज भी विकास बाकी हैं। और अब कितने लोग असमय काल के गाल में समा गए और सड़क पूरी होते होते पता नही कितनो की बारी है।
Friday, February 10, 2023

Home
adivasai-jila mandla
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
मंडला जिले को विकास की एक और नई सौगात इंटरनेशनल स्तर का बनेगा रेलवे स्टेशन...पर कब?
मंडला जिले को विकास की एक और नई सौगात इंटरनेशनल स्तर का बनेगा रेलवे स्टेशन...पर कब?
Tags
# adivasai-jila mandla
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
adivasai-jila mandla,
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment