एम.पी. ट्रांस्को का 132 के व्ही ढीमरखेड़ा सबस्टेशन लोकार्पित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, February 10, 2023

एम.पी. ट्रांस्को का 132 के व्ही ढीमरखेड़ा सबस्टेशन लोकार्पित




रेवांचल टाईम्स - जबलपुर। एम.पी. ट्रांस्को का 132 के.व्ही. सबस्टेशन ढीमरखेड़ा लोकार्पित हुआ। मध्यप्रदेश विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के वाणिज्यक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने एक समारोह में लगभग 48 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कटनी जिले के इस सातवें अतिउच्च दाब सबस्टेशन का लोकार्पण किया।  

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री डी.के. अग्रवाल ने बताया कि जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जायका) द्वारा वित्त पोषित एवं मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा निर्मित 132 के.व्ही. सबस्टेशन ढीमरखेड़ा के प्रारंभ हो जाने से अब ढीमरखेड़ा क्षेत्र को 24 किलोमीटर लंबे फीडर के स्थान पर मात्र साढे़ चार किलोमीटर लंबे फीडर से सप्लाई मिला करेगी। इस सबस्टेशन के बनने से ढीमरखेड़ा, मुरवारी, रमखिरिया, खिरहैनी, मझगंवा, पान उमरिया, दशरमन, सिलौड़ी क्षेत्र के करीब 30 हजार से ज्यादा घरेलू एवं कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा अब उन्हें गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होगी।

No comments:

Post a Comment