जबलपुर. एमपी के जबलपुर की महिला को एक लाख रुपए में टीकमगढ़ में बेचा गया. जहां पर उसका शारीरिक शोषण किया जाता रहा, महिला किसी तरह भागकर जबलपुर के गोरखुपर थाना पहुंची और पुलिस अधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि गिरोह का नेटवर्क एमपी से लेकर राजस्थान तक फैला हुआ है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला सोनम (परिवर्तित नाम) उम्र 22 वर्ष की मोहित नामक युवक से जान पहचान रही. जिसके चलते दोनों की बातचीत व मुलाकात होती रहती थी. करीब दो माह पहले मोहित ने अपनी एक महिला साथी के साथ सोनम को बहलाफुसलाकर टीकमगढ़ ले गया. जहां पर मोहित ने सोनम को सुरेश नामक व्यक्ति को एक लाख रुपए में बेच दिया. सुरेश ने महिला को कुछ माह तक अपने साथ रखा और उसका शोषण करता रहा. इस दौरान सुरेश को जैसे ही जानकारी लगी कि सोनम गर्भवती है तो उसे किसी मनोज को 50 हजार रुपए में बेच दिया. जहां पर मनोज ने भी सोनम को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त किया. इधर महिला के अचानक लापता होने से परिजन चितिंत रहे, जिन्होने अपने स्तर पर सोनम की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नही चला. खरीददारों के बीच फंसी सोनम शोषण का शिकार होती रही. इस दौरान सोनम मौका मिलते ही भाग निकली और किसी तरह मदद लेते हुए जबलपुर पहुंच गई. गोरखपुर थाना पहुंची महिला सोनम ने पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम टीकमगढ़ रवाना कर दी. जहां पर तलाश करते हुए 3 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला तस्कर गिरोह का नेटवर्क मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित अन्य शहरों तक फैला है. पुलिस अब गिरोह के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
No comments:
Post a Comment