फागुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का ये पावन पर्व मनाया जाता है. ऐसे में शिव भक्तों को यह जानना जरूरी है कि इस दिन शिवजी को किन चीजों का भोग लगाएं, जिससे शिव जी जल्दी प्रसन्न हों. शिवरात्रि की पूजा (Mahashivratri Puja) के दौरान शिव जी को दूध, दही, शहद, बेलपत्र, भांग, धतूरा, सफेद चंदन, मौसमी फल, गंगाजल, गाय का दूध, गाय का घी, सफेद फूल, गन्ने का रस, सफेद बूरा आदि चीजों को चढ़ाया जाता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भोग में महाशिवरात्रि के दिन शिव जी को क्या दें. आज का हमारा लेख इस विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शिव जी को भोग में क्या दें…
भगवान शिव के भोग में लगाए जाने वाली चीजें –
महाशिवरात्रि पर आप शिवजी को हलवे का भोग लगा सकते हैं. हलवे का भोग या तो सूजी का हो या आलू का हो दोनों ही शिव जी के भोग में इस्तेमाल हो सकते हैं. बता दें कि महाशिवरात्रि पर जो लोग हलवे का भोग लगाते हैं उनकी न केवल इच्छाएं पूरी हो सकती हैं बल्कि घर में खुशहाली भी आ सकती है.
शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को ठंडाई का भोग लगा सकते हैं. ठंडाई भोलेनाथ को बहुत पसंद है. ऐसे में आप काजू, बादाम, पिस्ता, खसखस, इलायची, केसर आदि को ठंडाई में मिलाएं. ठंडाई का भोग लगाने से शिव जी प्रसन्न हो सकते हैं.
यदि आप शिवरात्रि पर भगवान शिव को भोग लगाना चाहते हैं तो ऐसे में आप पंचामृत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बेहद आसानी से पंचामृत घर पर बना सकते हैं. इसमें आप दूध, दही, घी, शहद और सफेद बूरा को मिलाना होगा. पंचामृत के भोग से शिव बहुत प्रसन्न हो सकते हैं.
शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को ठंडाई का भोग लगा सकते हैं. ठंडाई भोलेनाथ को बहुत पसंद है. ऐसे में आप काजू, बादाम, पिस्ता, खसखस, इलायची, केसर आदि को ठंडाई में मिलाएं. ठंडाई का भोग लगाने से शिव जी प्रसन्न हो सकते हैं.
यदि आप शिवरात्रि पर भगवान शिव को भोग लगाना चाहते हैं तो ऐसे में आप पंचामृत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बेहद आसानी से पंचामृत घर पर बना सकते हैं. इसमें आप दूध, दही, घी, शहद और सफेद बूरा को मिलाना होगा. पंचामृत के भोग से शिव बहुत प्रसन्न हो सकते हैं.
No comments:
Post a Comment