तेज रफ़्तार यात्री बस पेड़ से जा टकराई, 15 यात्री हुए घायल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, February 10, 2023

तेज रफ़्तार यात्री बस पेड़ से जा टकराई, 15 यात्री हुए घायल



शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शुक्रवार दोपहर एक यात्री बस पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए. इनमें से 10 की हालत गंभीर है. इन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. दादू एंड संस की बस (एमपी-19-पी-0415) दोपहर डेढ़ बजे जिले के ब्यौहारी से जयसिंहनगर आ रही थी. तेज रफ्तार बस रास्ते में टेटका मोड़ पर अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई. बस में सवार 15 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. इन घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर ले जाया गया. यहां से 10 लोगों को रेफर कर दिया गया है.

गुना में कार ट्रक में घुसी, दो की मौत

गुना में हाईस्पीड कार पीछे से ट्रक में घुस गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. कार के पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे जिले के विजयपुर इलाके की है. दिल्ली पासिंग कार गुना से ब्यावरा तरफ जा रही थी. थाना प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों के शव कार में आगे बुरी तरह फंसे हुए थे.

No comments:

Post a Comment