केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया रज़ा उत्सव का शुभारम्भ
रेवांचल टाईम्स - मंडला बुधवार को विश्व विख्यात चित्रकार सैयद हैदर रज़ा को उनके 101वें जन्मोत्सव पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सुब बिंझिया स्थित कब्रिस्तान में रज़ा फाउंडेशन के सदस्य, कलाकार, समाज सेवियों ने सैयद हैदर रज़ा और उनके पिता सैयद मोहम्मद रज़ी की कब्र में चादर चढाई गई। इस मौके पर रज़ा कला वीथिका में आयोजित रज़ा उत्सव का शुभारम्भ केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया। रज़ा उत्सव में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ - साथ सभी वर्ग के लोग चित्रकारी करने पहुंचे। बच्चे अपनी कल्पना को कैनवास में उकेरते नजर आए। माटी के रंग के तहत लोगों ने मिटटी की चीज़े भी बनाना सीखा। तीन दिन तक चलने वाले इस रज़ा उत्सव में लोग चित्रकारी कर अपने चहेते कलाकार को श्रद्धांजलि देते है। यह रज़ा उत्सव शुक्रवार तक चलेगा।
चित्रकार सैयद हैदर रज़ा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने कब्रिस्तान पहुंचे भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा ने कहा कि हम सभी लोगों ने मिलकर मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रज़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की। रज़ा साहब ने न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में अपनी पेंटिंग और चित्रकारी के माध्यम से एक संदेश दिया। उसमे मां नर्मदा और पर्यावरण का संदेश देने की कोशिश की और काफी ख्याति प्राप्त की। अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ सालों सालों से मंडला में भी इस क्षेत्रों में रज़ा फाउंडेशन जो काम कर रहा है वह काबिले तारीफ है। इसमें स्थानीय कलाकारों और बाहर के मूर्तिकार, चित्रकारों को लाकर यहां जिले में अच्छा वातावरण बना है और हम अपने आप को कला के लिहाज से जागृत अवस्था में महसूस कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं और दिल्ली-मुंबई में मंडला के कलाकारों को मंच मिल रहा है। मैं फाउंडेशन की पूरी टीम को बधाई देता हूं और रज़ा साहब के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश तिवारी ने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि आज हम जहां रहते हैं, हमारे मंडला जिले की एक ऐसी शख्सियत जिन्हें सीमा में बांधना बहुत कठिन है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा नाम स्थापित किया जिसके कारण आज हमारे जिले का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम के साथ जोड़कर गौरवान्वित हो रहा है। उनके लिए कुछ कहना सूरज को दिया दिखाना के जैसा है। उनकी जो पेंटिंग, चित्रकारी थी उसमें एक संदेश हुआ करता था जो मानव जीवन के उत्थान के लिए, उनके विकास के लिए और मानवता को जीवित रखने के लिए उनकी पेंटिंग और चित्रकारी हुआ करती थी। आज इस अवसर पर हम सभी को यही संकल्प लेना चाहिए ऐसी ऐसी शख्सियत के वजूद को आजीवन हमेश हम सभी जीवित रखें और हम सभी अच्छे काम करें। रज़ा फाउंडेशन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय है, उसमें ज्यादा ज्यादा भागीदारी होकर हम भी ऐसी कोशिश करें कि उनके द्वारा जो आयाम स्थापित किए गए है उसको आगे बढ़ाने के लिए हमारे नौनिहालों को उस स्तर तक पहुंचाने का काम करते हैं तो यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद रज़ा कला वीथिका में गमले में पेंट कर केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रज़ा उत्सव - 2023 का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने चित्रकारी कर रहे स्कूली बच्चों से मुलाक़ात कर उन्हें बेहतर चित्रकारी करने के लिए प्रेरित किया। श्री कुलस्ते ने कहा कि रज़ा फाउंडेशन द्वारा मंडला के चित्रकारों के लिए अच्छा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि लगातर हो रहे इन प्रयासों से मंडला के कलाकार भी बड़ी संख्या में उभर कर आयेगे और कला के क्षेत्र में मंडला का नाम रोशन करेंगे।
रज़ा उत्सव में शामिल होने पहुंचे जिला पंचायत मंडला के अध्यक्ष संजय कुसराम ने भी पेंटिंग पर हाथ आज़माए। उन्होंने रज़ा कला वीथिका का भ्रमण कर उसे और बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने मंडला जिले में कला के विस्तार को लेकर रज़ा फाउंडेशन के प्रयासों की तारीफ करते हुए इसे ग्रामीण अंचलों में पहुँचने की बात कही। इस दौरान गजेंद्र सोनी, जयदत्त झा, सुधीर कसार, प्रफुल्ल मिश्रा, विनय मिश्रा, सुधीर कांसकार, प्रवीण वर्मा, आशीष कछवाहा, मनोज द्धिवेदी, प्रशांत श्रीवास्तव, मुक्ता पांडे शर्मा, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment