चित्रकार हैदर रज़ा के 101वें जन्मोत्सव पर दी जाएगी पुष्पांजलि, चेतन देवांगन एवं साथी देंगे पंडवानी लोक गायन की प्रस्तुति... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 21, 2023

चित्रकार हैदर रज़ा के 101वें जन्मोत्सव पर दी जाएगी पुष्पांजलि, चेतन देवांगन एवं साथी देंगे पंडवानी लोक गायन की प्रस्तुति...

 


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विश्व विख्यात चित्रकार सैयद हैदर रज़ा के 101वें जन्मोत्सव पर 22 फरवरी 2023, दिन बुधवार को रज़ा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को रज़ा उत्सव के पहले दिन तीन चरण में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सर्व प्रथम बिंझिया स्थित कब्रिस्तान में सुबह 10 बजे सैयद हैदर रज़ा और उनके पिता की कब्र पर चादर चढ़ाकर पुष्पांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सुबह 10:30 पर रज़ा कला वीथिका (जिला न्यायालय के सामने) में रज़ा उत्सव - 2023 का शुभारम्भ केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते करेंगे। इसके साथ ही चित्रकला कार्यशाला व माटी पर रंग की शुरुआत होगी। इसमें हर उम्र और वर्ग के लोग चित्रकारी कर अपने चहेते कलाकार को याद करेंगे। कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को सभी आर्ट मटेरियल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।  यह कार्यशाला 22 से 24 फरवरी 2023 तक प्रति दिन शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इस कार्यशाला में रफीक शाह, आशीष कछवाहा, मनोज द्धिवेदी, गरिमा ताम्रकार, धनेश्वर प्रजापति बतौर कलाकार शामिल हो रहे है। कार्यक्रम के तीसरे चरण में बुधवार को ही शाम 6:30 बजे चेतन देवांगन एवं साथी पंडवानी लोक गायन प्रस्तुत करेंगे। रज़ा फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस रज़ा उत्सव में इनर वाॅईस सोसायटी मण्डला और माँ रेवा सेवा महा आरती समिति रपटा घाट मंडला सहयोग कर रहे है। रज़ा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने सभी कला प्रेमियों से रज़ा उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment