मंडला 7 जनवरी 2023
कार्तिक आर्मो का जन्म परियोजना बीजाडांडी के खाम्ही में
हुआ। जन्म से ही कार्तिक काफी कमजोर था। पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी ने
संयुक्त रूप से कार्य करते हुए कार्तिक का वजन एवं उंचाई की नाप की तब बच्चे का
वजन 4 किग्रा एवं उंचाई 71 सेमी पाया गया। कार्तिक अति गंभीर श्रेणी (सेम केटेगरी) में पाया गया।
कार्तिक को तत्काल नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया एवं स्वास्थ्य जांच उपरांत
उसे जबलपुर मेडीकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच करने पर पता चला कि कार्तिक
में खून की कमी थी। मेडीकल में बच्चे को आयरन सुक्रोज लगवाया गया। साथ ही अन्य
जांच कर दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य
विभाग से समन्वय कर कार्तिक का फॉलोअप हर 2 दिन में किया गया। पर्यवेक्षक द्वारा कार्तिक के खान-पान के अंतर्गत दी जाने
वाली खाद्य सामाग्री एवं न्यूट्रीशन, पाउडर के बारे
में कार्तिक के माता-पिता को बताया व समझाईश दी गई। पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कार्तिक के घर पर लगातार भेंट करते हुए कार्तिक के स्वास्थ्य
के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे। अब कार्तिक का वजन 4 किग्रा से बढ़कर 6.50 किग्रा हो गया तथा वह अति
कुपोषण से हटकर पहले की तुलना में बेहतर है एवं कार्तिक के सस्वास्थ्य में लगातार
सुधार भी हो रहा है।
No comments:
Post a Comment