राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वाहन सभी ईमानदारी से करें:डा. अंजना तिवारी म.प्र. विद्युत मण्डल बालक मंदिर स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, January 28, 2023

राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वाहन सभी ईमानदारी से करें:डा. अंजना तिवारी म.प्र. विद्युत मण्डल बालक मंदिर स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

 


रेवांचल टाईम्स - जबलपुर, म.प्र. विद्युत महिला मण्डल द्वारा संचालित म.प्र. विद्युत मण्डल बालक मंदिर हायर सेकेन्डरी स्कूल में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा  और  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शाला अध्यक्षा डॉ. श्रीमती अंजना तिवारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।  

अपने उद्बोधन में डॉ अंजना तिवारी ने कहा कि संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों का तो हम सब भरपूर उपयोग करते हैं किंतु देश के प्रति हमारे कर्तव्य होते हैं जिनका  हमें पूरी ईमानदारी और सजगता के साथ निर्वहन  करना चाहिए तभी गणतंत्र का उद्देश्य पूरा हो सकेगा|


इस अवसर पर शाला प्रबंधन द्वारा  विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित की गई।

समारोह का संचालन शिक्षिका कुमारी दीपाली पोहेकर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्या श्रीमती शशि किरण श्रीवास्तव द्वारा किया गया| कार्यक्रम में  अध्यक्षा डॉ अंजना तिवारी के अलावा महिला मंडल सचिव श्रीमती नीलिमा भिकोंडे , शाला प्रबंधक श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सुजाता सिंह, सचिव श्रीमती प्रतिभा पाणी, श्रीमती कविता निगम ,श्रीमती ज्योति परवार  एवं शाला की अन्य शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे|

No comments:

Post a Comment