मंडला 16 जनवरी 2023
कोरोनाकाल में लॉकडाउन
के कारण जब लोग अपने घरों में कैद थे तब जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के
फ्रंटलाईन वर्कस ने घर-घर जाकर त्रिकटू चूर्ण का वितरण किया। त्रिकटू चूर्ण से
इम्यूनिटी मजबूत होती है जिससे कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है। साथ
ही आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की
विपरीत परिस्थितियों में अपने घर वापस लौट रहे लोगों को भोजन व आवास उपलब्ध कराए।
एक अपरिचित बीमारी जिससे
सभी अनभिज्ञ थे। बहुत अधिक संख्या में अपने घर वापस लौटने वाले मजदूरों में कौन
संक्रमित है, कौन नहीं बिना संपूर्ण जांच के बगैर संभव
नहीं था। जांच किट की कमी के कारण भी आयुष विभाग ने अपने दायित्वों को बखूबी
निभाया है। जीवन अमृत योजना के तहत समाज के भले के लिए किए गए कार्य से लोगों में
आयुर्वेद के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।
No comments:
Post a Comment