मंडला 20 जनवरी 2023
शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में केरियर मेले में ’’केरियर की बात आपके साथ’’ कैरियर परामर्श एवं
मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉर्पोरेट फील्ड के
एक्सपर्ट राजुल ज्योतिषी द्वारा कैरियर के विभिन्न आयाम एवं कैरियर लक्ष्य चयन के
विषय में रोचक मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम संयोजक जिला कैरियर काउंसलर अखिलेश
उपाध्याय के द्वारा आईसीएस कैरियर जीपीएस ऐप व कैरियर काउंसलिंग की आवश्यकताओं पर
प्रकाश डाला गया। संस्था के भूतपूर्व छात्र एवं समाजसेवी राजेश पाठक के द्वारा
तनाव एवं समय प्रबंधन पर मार्गदर्शन दिया गया। सुनील पनरिया के द्वारा प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी कब और कैसे करें इस विषय में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों के
मन की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। विद्यार्थियों को आईसीएस ऐप पर पंजीकृत
कर केरियर रिपोर्ट प्रदान की गई। प्रभारी प्राचार्य मुक्ता खाखा द्वारा सभी
मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ एवं
छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment