मंडला 4 जनवरी 2023
मंडला जिले के विकासखण्ड बीजाडांडी की ग्राम पंचायत
चरगांवमाल निवासी शिवकुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला लाभ। शिवकुमार कहते
हैं कि हम कई पीढियों से कच्चे मकान में निवासरत थे। मेरे परिवार में पत्नि व दो
बच्चे हैं। मैं पूर्व से ही कृषि एवं निर्माण कार्य में मजदूरी कर अपने परिवार का
भरण-पोषण करता आया हूं एवं अपने पैतृक कच्चे घर में रहता हूं। मेरे पास पर्याप्त
आजीविका के साधन न होने के कारण जीवन स्तर बहुत अच्छा नहीं था। मैंने आवास निर्माण
कार्य में मजदूरी करते हुए राजमिस्त्री कार्य में कुशलता प्राप्त की जिससे अपनी ही
पंचायत में स्वीकृत आवासों में मिस्त्री का काम कर रहा हूं अब मेरी आमदनी में
वृद्धि हुई है तथा अपना आवास स्वयं के पैसे से बनाकर बहुत खुश हूं।
शिवकुमार बताते हैं कि मैंने शासन द्वारा संचालित मनरेगा
योजना से 95 दिवस की मजदूरी, स्वच्छ भारत
मिशन योजना से शौचालय, विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने सपने के आवास को 4 से 5 माह में पूर्ण कर लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना
निश्चित रूप से मेरे परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। मैं और मेरा परिवार
प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को पक्का आवास देने के लिए धन्यवाद देता है।
No comments:
Post a Comment